Advertisement

वाराणसी पुलिस ने शाहरुख खान को थमाया 5.59 लाख का नोटिस

शाहरुख खान हाल ही में जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए वाराणसी गए थे. वहां सुरक्षा में लगे 224 पुलिसकर्मियों पर आए खर्च का भुगतान एक नोटिस के जरिए मांगा गया है...

Jab Harry Met Sejal Still Jab Harry Met Sejal Still
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST

शाहरुख खान को एक और नोटिस जारी हुआ है. यह उन्हें वाराणसी पुलिस ने थमाया है. दरअसल, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और इम्तियाज अली अपनी हालिया फिल्म जब हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के लिए वाराणसी गए थे. इस प्रमोशनल इवेंट में गायक और भाजपा नेता मनोज तिवारी भी मौजूद थे.

इस दौरान वाराणसी पुलिस को सुरक्षा के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. एक एसपी रैंक के अधिकारी के अंडर में पुलिस के 224 जवानों को इन सेलेब्रिटीज की हिफाजत के लिए मुस्तैद किया गया था. कुछ जवान इवेंट के वेन्यू अशोका इंस्टीट्यूट के अंदर तैनात किए गए थे और कुछ एयरपोर्ट सहित अन्य लोकेशन्स पर तैनात थे. इस सब छह लाख रुपए से अधिक का खर्च आया है. अब वाराणसी पुलिस चाहती है कि शाहरुख इसका भुगतान करें. इसलिए उसने उन्हें एक रिकवरी नोटिस जारी किया है.

Advertisement

Movie Review: जब हैरी मेट सेजल तो फिल्म हुई बोझल

खबरों के मुताबिक, एसएसपी आरके भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है कि इंस्टीट्यूट ने सिर्फ 51,132 हजार रुपए जमा किए थे, जबकि इस पर कुल खर्च 6.11 लाख रुपए का आया है. इसलिए अब बाकी राशि 5.59 का रिकवरी नोटिस शाहरुख खान को थमाया गया है.

नए जमाने की DDLJ लगती है जब हैरी मेट सेजल लेकिन इंप्रेसिव कितनी है...

गौरतलब है कि हाल ही में एक ब्यूटी क्रीम विज्ञापन में झूठे दावे करने के मामले में भी शाहरुख को नोटिस देने की खबरें आईं. हालांकि शाहरुख की पीआर टीम ने बाद में साफ कर दिया कि इस प्रोडक्ट का विज्ञापन करना वह पहले ही छोड़ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement