Advertisement

सफलता के लिए क्या अक्षय कुमार को फॉलो करेंगे शाहरुख खान

शाहरुख खान के पास फिर उसी फिल्म का ऑफर पहुंचा है जिसके लिए उन्होंने पहले मना कर दिया था. अक्षय कुमार की सफलता देखते हुए शायद अब वह इसे साइन कर लें...

शाहरुख खान शाहरुख खान
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

'जॉली एलएलबी 2' की सफलता के साथ ही अब इसके अगले पार्ट की तैयारी भी शुरू हो गई है. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान इसका हिस्सा हो सकते हैं.

सुभाष कपूर की 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया और 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. इसी को देखते हुए फॉक्स स्टार इंडिया के सीईओ विजय सिंह ने मीडिया के सामने यह बात कंफर्म की थी कि 'जॉली एलएलबी 3' निश्चित तौर पर बनेगी.

Advertisement

रईस के बाद भी जारी है शाहरुख का पठानी शौक

अब सुनने में आया है कि इस‍ फिल्म के लिए शाहरुख खान को अप्रोच करने की तैयारी है. एक वेबसाइट के अनुसार, फिल्म की स्क्र‍िप्ट पर जल्द ही काम शुरू होगा और इसे किंग खान को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है.

OMG! 'दंगल' से आगे निकली शाहरुख खान की 'रईस'

बता दें कि निर्देशक सुभाष कपूर ने शाहरुख खान को पहले पार्ट के लिए भी अप्रोच किया था जो बाद में अरशद वारसी ने निभाया था. उनके पास जॉली सीरीज के लिए काफी कॉन्सेप्ट हैं और वो कम से कम एक पार्ट में शाहरुख खान को लेना चाहते हैं.

Exclusive: ट्रेन में 'रईस' के 18 घंटेः रात में खाई खिचड़ी, चकली से दूर की बोरियत

अगर ये रिपोर्ट्स सच साबित होती हैं तो शाहरुख खान पर्दे पर पहली बार वकील के रोल में दिखेंगे. फिर अक्षय कुमार स्टारर 'जॉली एलएलबी2' की सफलता को देखते हुए उन्हें भी उम्मीद होगी कि इस तरह उनको भी एक बड़ी हिट मिल सकती है. अब देखते हैं कि 'जॉली एलएलबी3' में शाहरुख खान के होने की खबर कब आती है!

Advertisement

कुछ इस अंदाज में शाहरुख से बात करता है अबराम...वीडियो वायरल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement