Advertisement

करण जौहर ट्रोल मामले में शाहरुख खान का रिएक्शन, यूं दिया जवाब

करण जौहर सुपरस्टार शाहरुख खान के खिलाफ किया गया एक ट्वीट लाइक करने के बाद काफी ट्रोल किए गए. इसके बाद उन्होंने सफाई दी. अब इस मामले पर शाहरुख का बयान भी आ गया है.

करण जौहर और शाहरुख खान करण जौहर और शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

करण जौहर और शाहरुख खान बॉलीवुड की ऐसी जोड़ी है जो जब कभी भी किसी फिल्म के साथ आती है तो सफलता की गारंटी होती है. दोनों पर्सनल लाइफ में भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. मगर हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट लाइक कर दिया. इस ट्वीट में शाहरुख खान के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था. ट्वीट में अक्षय कुमार को शाहरुख खान से बड़ा एक्टर कहा गया था. इसके बाद लोगों ने करण को हैशटैग शेम ऑन करण जौहर के तहत ट्रोल करना शुरू किया जिसके बाद करण को माफी मांगनी पड़ी. अब इस मामले में शाहरुख का रिएक्शन आ गया है.

Advertisement

शाहरुख खान ने जवाब में कहा है- ''मुझे सोशल मीडिया पर सफाई देना अच्छा नहीं लगता. करण जौहर टेक्नोलॉजिकली चैलेंज्ड हैं. मगर उनके पास और भी अच्छी क्वालिटीज हैं जैसे कि कपड़ों के मामले में उनका टेस्ट अच्छा है. जैसा आम तौर पर जीवन के साथ देखने को मिलता है सोशल मीडिया पर ऐसे इंस्ट्रक्शन्स नहीं होते हैं. गलतियों का होना स्वाभाविक है. वैसे भी करण की उंगलियां मोटी हैं. आप सभी कृप्या प्यार फैलाएं और लड़ाई ना करें.''

मामले में जरा पीछे जाएं तो अक्षय कुमार के एक प्रशंसक ने लिखा था - ''अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के हाफ डे का कलेक्शन, जीरो के फुल फेस्टविल डे कलेक्शन से ज्यादा है. अक्षय कुमार की तुलना में शाहरुख खान का स्टारडम कुछ भी नहीं है.'' इस पर शाहरुख खान के फैन्स गुस्सा हो गए. शाहरुख के फैन ने लिखा- ''शाहरुख खान को करण जौहर के साथ दोस्ती के कारण आलोचना का सामना करना पड़ा. वो हमेशा करण के साथ थे. जीवन के हर मोड़ में उनका साथ दिया. लेकिन सांप, करण जौहर को एक ट्वीट पसंद आया जिसमें शाहरुख के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया.''

Advertisement

हालांकि, बाद में करण जौहर ने ट्वीट कर माफी मांगते हुए कहा था कि- ''मेरे ट्विटर अकाउंट में कुछ तकनीकी समस्या हो गई थी. अजीब-अजीब चीजें चल रही हैं. जूते की तस्वीर अपलोड करने से लेकर निरर्थक चीज को लाइक करने वाले ट्वीट को भी मैंने पढ़ा नहीं था और उसे लाइक नहीं किया था. कृपया मेरे साथ रहें और मैं किसी भी असुविधा के लिए क्षमा चाहता हूं!''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement