Advertisement

सिर्फ 5 मिनट में तैयार होती हैं गौरी खान, शाहरुख को लगते हैं 5 घंटे

एक इवेंट के दौरान गौरी खान ने बताया कि उन्हें तैयार होने में सिर्फ 5 मिनट का वक्त लगता है जबकि शाहरुख खान को तैयार होने में तकरीबन 5 घंटे लग जाते हैं.

शाहरुख खान और गौरी खान शाहरुख खान और गौरी खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बारे में फैन्स चाहे जितना ज्यादा जान लें, थोड़ा और ज्यादा जानने की ललक उनमें हमेशा बनी रहती है. शाहरुख की पर्सनल लाइफ फैन्स को हमेशा ही आकर्षित करती रही है. हाल ही में शाहरुख की निजी जिंदगी से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा हाल ही में सामने आया है. क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान को कहीं जाने के लिए तैयार होने में 5 घंटे का वक्त लगता है.

Advertisement

एक इवेंट के दौरान एनडीटीवी के साथ बातचीत में गौरी खान ने बताया कि उन्हें तैयार होने में सिर्फ 5 मिनट का वक्त लगता है जबकि शाहरुख खान को तैयार होने में तकरीबन 5 घंटे लग जाते हैं. इसके बाद शाहरुख ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अक्सर एक ही कपड़े हर जगह पहनकर चल देते हैं. मैं एक ब्लैक सूट पहनता हूं तो आपको फर्क करना पड़ता है कि आप हमेशा अलग-अलग ब्लैक सूट पहन कर निकलो.

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो फैन्स को इंतजार है उनके अलगे प्रोजेक्ट का. पिछले काफी वक्त से शाहरुख बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. माना ये जा रहा है कि वह शाहरुख को बॉक्स ऑफिस पर मिली बैक टू बैक फैल्योर के चलते वह अब खुद को वक्त दे रहे हैं. शाहरुख खान जीरो के फ्लॉप होने के बाद से लगातार कैमरा के पीछे से काम करते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement