Advertisement

तो इस वजह से अक्षय कुमार के साथ कभी काम नहीं कर पाएंगे शाहरुख खान

Shahrukh khan on why he won't be able to work with Akshay kumar  शाहरुख से हाल ही में पूछा गया कि क्या वे अक्षय कुमार के साथ किसी नई फिल्म में नज़र आ सकते हैं ? इस पर शाहरुख ने कहा कि 'मैं अक्षय के साथ काम करना पसंद करुंगा लेकिन हमारे बीच एक बड़ी समस्या है

अक्षय कुमार और शाहरुख खान अक्षय कुमार और शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

शाहरुख खान फिल्म 'जीरो' के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. उन्होंने फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' से अलग होने का फैसला कर लिया है. उन्होंने हाल ही में फिल्ममेकर मधुर भंडारकर के साथ एक फिल्म के सिलसिले में मुलाकात की थी. ये फिल्म रेत माफियाओं और एक ईमानदार पुलिस अफसर की कहानी पर आधारित होगी. खबर ये भी थी कि शाहरुख संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म में काम कर सकते हैं हालांकि अभी तक इस मामले में कुछ भी कंफर्म नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि शाहरुख अब किसी बड़े सितारे के साथ भी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं.

Advertisement

शाहरुख से हाल ही में पूछा गया कि क्या वे अक्षय कुमार के साथ किसी नई फिल्म में नज़र आ सकते हैं ? इस पर शाहरुख ने कहा कि 'मैं अक्षय के साथ काम करना पसंद करुंगा लेकिन हमारे बीच एक बड़ी समस्या है, वो है हमारी टाइमिंग्स.' दरअसल शाहरुख का शेड्यूल बहुत बिजी रहता है. वे अक्सर रात भर जगते हैं. कई बार वे महज कुछ घंटों की नींद के साथ ही अपने काम निपटा लेते हैं.

वही अक्षय कुमार के अनुशासित जीवन के बारे में पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री जानती हैं. अक्षय एक बार ये भी बता चुके हैं कि उन्होंने जब से होश संभाला है तब से वे सूर्य से पहले ही उठ रहे हैं. अक्षय रोज़ 4 बजे के आसपास उठते हैं और कसरत करते हैं. वे शाम को 6.30 बजे के बाद कुछ नहीं खाते और अक्सर 9-10 के बीच सो जाते हैं. जाहिर है, शाहरुख अगर अक्षय के साथ काम करना भी चाहें तो भी दोनों की बेहद अलग दिनचर्या के चलते ये मुनासिब नहीं हो पाएगा. गौरतलब है कि करीब 20 साल पहले शाहरुख और अक्षय फिल्म 'दिल तो पागल है' में साथ नज़र आए थे. हालांकि इस फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो रोल था. इसके अलावा फिल्म में करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित ने अहम भूमिका निभाई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement