Advertisement

मिलिए असल जिंदगी के 'गौरव' से, जिनकी वजह से शाहरुख ने बनाई 'फैन'

शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' में एक फैन का रोल निभा रहे गौरव का किरदार कोई काल्पनिक नहीं है, बल्कि यह किरदार शाहरुख के रीयल लाइफ फैन दीपक कलरा के कैरेक्टर से प्रेरित है.

दीपक कलरा और शाहरुख खान दीपक कलरा और शाहरुख खान
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' 15 अप्रैल को रिलीज हो गई है. फिल्म ने महज 3 दिन में ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

इस फिल्म में शाहरुख डबल रोल में नजर आ रहे हैं जिसमें से एक किरदार 'आर्यन' स्टार है, तो दूसरा उन्हीं का फैन 'गौरव'. हाल ही में शाहरुख ने उस शख्स को शुक्रिया कहा है जिससे प्रेरित होकर फिल्म में गौरव का कैरेक्टर फिल्माया गया हैं.

Advertisement

ये शख्स हैं दीपक कलरा, जो असल जिंदगी में शाहरुख खान के जबरा फैन हैं. शाहरुख ने बताया कि दीपक से वह काफी इंप्रेस है और उन्हीं की पर्सनैलिटी के कुछ चीजों को उन्होंने फिल्म में गौरव के रूप में दिखाया है.

दीपक इस फिल्म की शुरुआत में एक कॉमिक सुपरमैन के किरदार में भी दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'फैन' गौरव नाम के एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो अपने फेवरेट स्टार आर्यन से मिलना चाहता है.

लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है कि उसे अपने सुपरस्टार से नफरत हो जाती है और फिर वह उसके स्टारडम को खत्म करने की कोशिश करता है. दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख ने स्टार और फैन दोनों किरदार खुद निभाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement