Advertisement

शाहरुख ने दीपिका की फिल्म 'XXX...' को कहा- दिलचस्प

बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म से एंट्री करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब इंटरनेशल स्टार बन गई हैं. उनकी हॉलीवुड फिल्म 'xXx: द जेंडर केज' के शाहरुख खान ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं...

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने विन डीजल स्टारर हॉलीवुड फिल्म 'xXx: द जेंडर केज' से हॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनकी ये फिल्म अाज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी दीपिका और विन डीजल को शुभकामनाएं दी हैं.

भारत में सबसे पहले रिलीज होगी दीपिका की हॉलीवुड फिल्म

बॉलीवुड में शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से एंट्री करने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब इंटरनेशल स्टार बन गई हैं. शाहरुख ने डब्बू रत्नानी के सेलिब्रिटी कैलेंडर लॉन्च के मौके पर कहा कि दीपिका ने मेरे साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. 'XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर' काफी दिलचस्प फिल्म लग रही है. मैं उन्हें और विन डीजल को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे यकीन है कि सभी को यह फिल्म पसंद आएगी.

Advertisement

Golden Globes 2017: होश उड़ा देगा दीपिका का ये अवतार

इस महीने शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' भी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. उनकी फिल्म का नया गाना 'उड़ी उड़ी जाए' रिलीज हो गया है. इसके बारे में शाहरुख ने कहा कि यह गीत बहुत रंगीन और उत्साहवर्धक है. यह एक गरबा गीत है. निदेशक राहुल ढोलकिया गुजरात से है, इसलिए माहौल भी ऐसा है.

शाहरुख खान जल्द ही सलमान खान की अप‍कमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' में अतिथि भूमिका में भी नजर आएंगे.

xXx: द जेंडर केज के प्रीमियर में रणवीर का हाथ थामें आई दीपिका

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement