Advertisement

ईद पर सितारों ने लिखे ये शब्द..., हर तस्वीर देती है एक संदेश

ईद पर किस सितारे ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा.

सोनाक्षी स‍िन्हा सोनाक्षी स‍िन्हा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

ईद के मौके पर फिल्म सितारे भी अपने फैन्स को मुबारकबाद देने में पीछे नहीं रहे. शाहरुख खान ने जहां बेटे अवराम के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, वहीं सोनाक्षी ने भी नवाबी अंदाज में ईद की मुबारकबाद दी.

शाहरुख के अलावा संजय दत्त, महेश भट्ट, श्रुति सेठ, श्रेयस तलपड़े, मनोज बाजपेयी, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, प्रभु देवा आदि ने भी फैन्स को ईद की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement

महेश भट्ट ने लिखा है, "आत्मा का एक समुदाय है. इसमें शामिल हों" जाह्नवी कपूर ने लिखा, "अल्लाह आपके परिवार को सेहत, खुशी और शांति दे."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement