Advertisement

डांस प्लस शो की इस जज को बॉलीवुड में मिली एंट्री, वरुण धवन संग आएंगी नजर

Shakti Mohan to make her bollywood debut शक्ति मोहन फिल्म abcd 3 का हिस्सा बनेन जा रही हैं. फिल्म में एक्टर वरुण धवन वरुण धवन लीड रोल में हैं. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी अहम भूमिका में हैं.

शक्ति मोहन शक्ति मोहन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

वरुण धवन की फिल्म ABCD 3 इन दिनों चर्चा में है. पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और डांसर शक्ति मोहन रेमो डीसूजा की फिल्म  'ABCD 3' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात की जानकारी दी. फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में हैं. उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.

शक्ति ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने मेंटर रेमो डिसूजा के साथ डेब्यू करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "मुझे आम तौर पर एक्टिंग करने में मजा नहीं आता है. हालांकि, इस प्रोजेक्ट को लेकर मैं सुपर एक्साइटेड हूं. क्योंकि यह एक डांस फिल्म है और मैं अपने कोच रेमो के साथ काम कर रही हूं.'' शक्ति ने बताया कि फिल्म के फर्स्ट शेड्यूल के लिए वो पूरी टीम के साथ लंदन जाने वाली हैं. साथ उन्होंने बताया कि मैं उम्मीद कर रही हूं कि यह पिकनिक की तरह होगा.

Advertisement

वहीं वरुण भी जाहिर तौर पर शक्ति के साथ टीम में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हैं क्योंकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर खबर पोस्ट करते हुए लिखा- 3 is back!

कटरीना कैफ के फिल्म छोड़ने के बाद हाल ही में वरुण धवन ने फिल्म में श्रद्धा कपूर की एंट्री के बारे में बताया था. उन्होंने श्रद्धा संग फोटो शेयर की थी. साथ ही कैप्शन में लिखा था- ''वेलकम होम चिरकुट.'' बता दें कि दोनों ABCD 2 में साथ नजर आए थे. श्रद्धा और वरुण की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था.

इससे पहले फिल्म में कटरीना कैफ लीड रोल में थी लेकिन फिल्म 'भारत' की शूटिंग के चलते उन्होंने मूवी को छोड़ दिया. इसके बाद फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनन और सारा अली खान के होने की खबरे आईं. आखिरकार निर्देशकों ने श्रद्धा को ही तीसरे भाग के लिए भी चुना है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement