Advertisement

किस बात पर आज भी अफसोस करती हैं शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी?

शमिता शेट्टी ने मल्टी-स्टारर मोहब्बतें से अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में एक्ट्रेस कुछ ही फिल्मों में नजर आईं. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बाते शेयर की हैं.

शमिता शेट्टी शमिता शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

शमिता शेट्टी ने मल्टी-स्टारर मोहब्बतें (2000) से अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में एक्ट्रेस कुछ ही फिल्मों में नजर आईं. बॉलीवुड में उन्हें खास सफलता हासिल नहीं हुई. इसके बाद वो रियलिटी टीवी शो में अपना हाथ आजमाने चली गईं. शमिता बिग बॉस सीज़न 3, झलक दिखला जा सीजन 8 और ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 9 का हिस्सा रही हैं. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की हैं.

Advertisement

बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शमिता ने अपने करियर को लेकर कहा, "बहन शिल्पा शेट्टी की अपार सफलता से मेरी तुलना की गई. लोग मुझे शिल्पा शेट्टी की बहन के तौर पर ही जानते हैं. मेरा बहुत सलेक्टिव होना मेरी गलती थी. लेकिन जब मुझे इसका एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो गई थी."

शमिता ने कहा, ''मैंने सबसे अच्छी फिल्म के साथ शुरुआत की, लेकिन दुर्भाग्य से, मेरा करियर उम्मीद के मुताबिक नहीं बना, क्योंकि जब मेरे पास काम था, तब मैं वो नहीं करना चाहती थी. दुर्भाग्य से, इस इंडस्ट्री में, यदि आप नहीं दिखते हैं तो आपको भुला दिया जाता है. काश मैंने उस समय इंडस्ट्री के नियमों का पालन किया होता. अगर मैं किसी चीज के बारे में आश्वस्त नहीं हूं तो मैं कभी भी कुछ नहीं करती. ऐसा नहीं है कि मैंने गलतियां नहीं कीं, लेकिन मैंने उनसे सीखा और आगे बढ़ गई. आज, मुझे लगता है कि मैं बहुत सलेक्टिव थी. काश मैंने थोड़ा और काम किया होता, लेकिन जब तक मुझे इसका एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी. ''

Advertisement

यही नहीं, जब बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी की तुलना करने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ''आज भी कई लोग मुझे शिल्पा की बहन के रूप में पहचानते हैं, लेकिन मुझे इससे ईश्यू नहीं था. कभी-कभी, वे मुझे शिल्पा भी कहते हैं, क्योंकि मैं उससे मिलती जुलती हूं. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी तुलना ऐसे इंसान से होती है जो कि बहुत सक्सेस है. मुझे इस पर गर्व है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement