Advertisement

शंकराचार्य के निधन की वजह से रजनीकांत की फिल्म पर पड़ा ये असर

तमिलनाडु में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन का असर रानीकांत की एक फिल्म पर पड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ निधन के बाद रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'काला' के टीजर की रिलीज डेट शिफ्ट कर दी गई है. बता दें कि बुधवार को 83 साल की उम्र में शंकराचार्य का निधन हो गया था. वो कांची पीठ के 69वें शंकराचार्य थे.

रजनीकांत रजनीकांत
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

तमिलनाडु में कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन का असर रानीकांत की एक फिल्म पर पड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ निधन के बाद रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'काला' के टीजर की रिलीज डेट शिफ्ट कर दी गई है. बता दें कि बुधवार को 83 साल की उम्र में शंकराचार्य का निधन हो गया था. वो कांची पीठ के 69वें शंकराचार्य थे.

Advertisement

रजनीकांत पिछले कई दिनों से काला को लेकर चर्चा में हैं. आज उनकी फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला था, जिसे अब 2 मार्च को रिलीज किया जाएगा. साउथ के अभिनेता धनुष ने अपने ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट के जरिए ये जानकारी शेयर की.

धनुष ने लिखा, परम पूज्य श्री शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती जी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए फिल्म काला का टीजर आज नहीं रिलीज किया जाएगा. इसका टीजर अब 2 मार्च को रिलीज किया जाएगा. देरी के लिए हम उन लोगों से माफी मांगते हैं जो आज फिल्म के टीजर का इंतजार कर रहे थे.

जब रजनीकांत की सलामती के लिए श्रीदेवी ने रखा था 1 हफ्ते का व्रत

बता दें कि मेगास्टार रजनीकांत ने भी जयेंद्र सरस्वती जी के निधन पर शोक जताया था. जयेंद्र सरस्वती जी को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया.

Advertisement

श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर अनिल, अर्जुन, रजनीकांत ऐसे पहुंचे मुंबई

रजनीकांत के प्रशंसक उनकी फिल्म काला की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा नाना पाटेकर, हुमा कुरैशी और पंकज त्रिपाठी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म इस साल 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement