Advertisement

शर्मिला टैगोर ने कहा- बड़ी उम्र की हीरोइनों के लिए स्क्रिप्ट नहीं लिखी जाती

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सीबीएफसी की पूर्व हेड शर्मिला टैगौर ने कहा है कि बॉलीवुड में बड़ी उम्र के हीरो के लिए तो स्क्रिप्ट लिखी जाती है, लेकिन हीरोइनों के केस में ऐसा नहीं है.

शर्मिला टैगोर शर्मिला टैगोर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सीबीएफसी की पूर्व हेड शर्मिला टैगौर ने कहा है कि बॉलीवुड में बड़ी उम्र के हीरो के लिए तो स्क्रिप्ट लिखी जाती है, लेकिन हीरोइनों के केस में ऐसा नहीं है.

आईएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा- बड़े उम्र के हीरो के लिए बहुत सी स्क्रिप्ट्स लिखी जा रही हैं, लेकिन हीरोइनों के लिए नहीं लिखा जाता. लड़कियों को हमेशा यंग रहना होगा, जबकि पुरुषों को हमेशा रोल मिलता रहेगा.

Advertisement

ये हैं सोहा अली खान की बड़ी बहन, संभालती हैं करोड़ों की संपत्त‍ि

यह सबको मानना होगा कि जिंदगी जवानी में ही खत्म नहीं हो जाती. मेरे समय में जिंदगी 30 या 40 पर रुक गई थी, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए क्योंकि जिंदगी चलती रहती है और जीवन के अलग-अलग पहलू होते हैं, जिन्हें ऑडियंस को देखना चाहिए.

शर्मिला टैगोर ने 13 साल की उम्र में फिल्म अपुर संसार से डेब्यू किया था. उन्हें फिल्म मौसम के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. 'अनुपमा', 'कश्मीर की कली', 'एन इवनिंग इन पेरिस' और 'अराधना' जैसी फिल्मों में उन्होंने दमदार एक्टिंग की थी. उन्हें पद्म भूषण भी मिल चुका है.

सोहा अली खान बनीं मम्मी, दिया बेटी को जन्म

शर्मिला टैगोर अभी भी कैमरा फेस करते हुए दिख जाती हैं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में बहुत बदलाव देखा है.

Advertisement

उन्होंने कहा- जब हम काम कर रहे थे, तब एक्टिंग को अच्छा काम नहीं माना जाता था, लेकिन अब यह बदल गया है. अब हीरोइनों का रोल भी पावरफुल हो गया है. 'पीकू' और 'नीरजा' जैसी फिल्मों ने बहुत अच्छा काम किया है.

हमारे समय में हीरोइनें निगेटिव रोल नहीं कर सकती थीं, लेकिन अब कर सकती हैं और ऑडियंस उन्हें स्वीकार भी करती है. मुझे लगता है कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री अच्छी जगह पर है. आजकल हीरोइनों को अलग-अलग रोल भी मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement