Advertisement

तो रणबीर बनेंगे सैफ के पापा और आलिया भट्ट होंगी करीना की सास !

रणबीर कपूर को हम पर्दे पर ए‍क क्र‍िकेटर के तौर पर देख सकते हैं. अगर यह प्लानिंग सही बैठती है तो वह इस मशहूर और शाही क्र‍िकेटर पर बनने वाली फिल्म में नजर आ सकते हैं...

रणबीर कपूर रणबीर कपूर
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 15 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

यूं तो रणबीर कपूर फुटबॉल के फैन हैं. लेकिन वह पर्दे पर क्र‍िकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

दरअसल शर्मीला टैगोर ने अपने क्र‍िकेटर पति, मंसूर अली खान यानी नवाब पटौदी की लाइफ पर एक फिल्म बनाने की इच्छा जताई है. आमतौर पर सैफ अली खान को प्रमोट करने वालीं शर्मीला चाहती हैं कि इस रोल को रणबीर कपूर निभाएं.

Advertisement

पिंकविला की एक खबर के अनुसार, एक अवॉर्ड नाइट में बातचीत के दौरान शर्मीला ने कहा कि मंसूर की जिंदगी की कहानी काफी दिलचस्प है और अगर इस पर कोई अच्छी रिसर्च करे तो वह उन पर बनने वाली फिल्म को सपोर्ट करेंगी. यह पूछने पर कि वह नवाब पटौदी के रोल में किसे देखना चाहेंगी तो उन्होंने कहा कि जो उनके जैसा दिखता हो. हालांकि साथ ही उन्होंने रणबीर कपूर का नाम भी सुझा दिया.

करण ने किया कमाल, साथ ला रहे हैं रणबीर-रणवीर को...

वहीं, अपने रोल के लिए उन्हें सबसे पहला नाम आलिया भट्ट का याद आया. बता दें कि आलिया ने भले ही अभी रणबीर के साथ कोई फिल्म नहीं की है लेकिन रणबीर-कटरीना के ब्रेकअप में उनका नाम काफी उछला था.

खैर जो भी हो, लेकिन कोई फिल्ममेकअर अगर शर्मीला की बात को गंभीरता से ले ले, तो रणबीर को सैफ के पापा और आलिया को करीना की सास के रोल में देखना वाकई दिलचस्प होगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement