Advertisement

वरुण की फिल्म को लेकर हो रहा कास्टिंग स्कैम, डायरेक्टर शशांक ने किया अलर्ट

इससे पहले अंश अरोड़ा नाम के एक्टर को सलमान खान की टाइगर जिन्दा है फ्रैंचाइजी में काम दिलाने का वादा करके किसी शख्स से ठगा था. इसके बाद सलमान खान ने बताया था कि ऐसा कुछ नहीं वे टाइगर फ्रैंचाइजी की कोई नई फिल्म नहीं बना रहे हैं.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

वरुण धवन की फिल्म मिस्टर लेले का ऐलान इस साल की शुरुआत में हुआ था. लेकिन डेट इश्यू के चलते इसपर काम नहीं शुरू हो पाया. डायरेक्टर शशांक खेतान के साथ ये वरुण धवन की चौथी फिल्म है, जिसके लिए फैन्स के बीच काफी उत्साह है. भले ही ये फिल्म अभी नहीं बन रही है. लेकिन इसके नाम पर एक स्कैम का खुलासा जरूर हो गया है.

Advertisement

डायरेक्टर शशांक खेतान ने फिल्म मिस्टर लेले के नाम पर होने वाले कास्टिंग स्कैम का खुलासा करते हुए लोगों को आगाह किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक मैसेज शेयर करते हुए बताया कि उनकी फिल्म में काम दिलवाने के लिए कोई नए एक्टर्स से पैसे ले रहा है. उन्होंने लिखा, 'मुझे एक्टर्स से कई मैसेज और ईमेल आ रहे हैं, जिसमें मुझे बताया गया है कि कोई नितेश शर्मा कास्टिंग नाम का इंसान अपने आप को कास्टिंग डायरेक्टर बता रहा है.'

शशांक ने आगे लिखा, 'ये शख्स कहता है कि ये धर्मा प्रोडक्शन और मिस्टर लेले फिल्म का कास्टिंग डायरेक्टर है.ये फिल्म के ऑडिशन और अन्य चीजों के लिए लोगों से पैसे मांग रहा है. मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये झूठ है. इस नाम का कोई इंसान धर्मा प्रोडक्शन में काम नहीं करता है. साथ ही हम मिस्टर लेले फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं क्योंकि अभी ये फिल्म बन ही नहीं रही है.'

Advertisement

पहले भी ठगे गए एक्टर्स

बता दें कि इससे पहले अंश अरोड़ा नाम के एक्टर को सलमान खान की टाइगर जिन्दा है फ्रैंचाइजी में काम दिलाने का वादा करके किसी शख्स से ठगा था. इसके बाद सलमान खान ने बताया था कि ऐसा कुछ नहीं वे टाइगर फ्रैंचाइजी की कोई नई फिल्म नहीं बना रहे हैं.

इमरान हाशमी की 'वो अजनबी' फेम हीरोइन बनी मां, वायरल हो रहीं फोटोज

सैफ से शादी से पहले लोगों ने करीना को किया था आगाह, एक्ट्रेस का खुलासा

वरुण धवन की मिस्टर लेले की बात करें तो इस फिल्म को बनाने का ऐलान जनवरी 2020 में हुआ था. हालांकि बाद में ये डेट्स के इश्यू के चलते पोस्टपोन हो गई. शशांक खेतान के निर्देशन में बनने वाली वरुण धवन स्टारर इस फिल्म को 1 जनवरी 2021 को रिलीज होना था. लकिन शशांक ने मार्च में बताया था कि ये फिल्म पोस्टपोन हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement