Advertisement

निधन शशि कपूर का हुआ, शशि थरूर के ऑफिस फोन करने लगे लोग

सोमवार को एक्टर शशि कपूर का निधन हो गया. सोशल मीडिया पर कई लोग उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शशि कपूर की जगह शशि थरूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

शशि थरूर शशि थरूर
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

सोमवार को एक्टर शशि कपूर का निधन हो गया. सोशल मीडिया पर कई लोग उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शशि कपूर की जगह शशि थरूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

यह बात शशि थरूर ने खुद ट्वीट कर बताई. उन्होंने लिखा- मुझे लग रहा है कि मेरे शरीर का एक हिस्सा चला गया. एक अच्छा एक्टर, स्मार्ट, कॉस्मोपॉलिटन, हैंडसम और जिसके नाम और मेरे नाम में अक्सर कंफ्यूजन हो जाता है. (मेरे ऑफिस में आज दो पत्रकारों ने फोन कर मेरे कथित खराब स्वास्थ्य के बारे में पूछा). मैं शशि कपूर को मिस करूंगा.

Advertisement

एक और ट्वीट कर उन्होंने लिखा- मेरे ऑफिस में शोक व्यक्त करने के लिए फोन आ रहे हैं. दरअसल एक न्यूज चैनल ने अपने ट्विटर हैंडल पर किए ट्वीट में शशि कपूर की जगह शशि थरूर का नाम लिख दिया था. इसके बाद लोगों में गलतफहमी पैदा हो गई थी. इस मामले को साफ करने के लिए ही शशि थरूर ने ऐसा ट्वीट किया. उनके ट्वीट पर उमर अब्दुल्ला ने रिप्लाई करते हुए लिखा- ये न्यूज चैन्ल्स मुझे कितना भी नापसंद करें, लेकिन इन्होंने मुझे कभी मारा नहीं.

शश‍ि कपूर की वे तस्वीरें, जो हमेशा सहेजकर रखी जाएंगी

हालांकि ऐसा पहला बार नहीं हुआ है, जब नाम को लेकर कंफ्यूजन हुआ हो. इसके पहले विनोद खन्ना के निधन पर लोग क्रिकेटर विनोद कांबली को श्रद्धांजिल देने लगे थे.

इस सदमे से टूट गए थे शशि कपूर, खुद को कर लिया था कैद!

Advertisement

गौरतलब है कि 70-80 दशक के रोमांटिक स्क्रीन आइकल शशि कपूर ने सोमवार की शाम को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह 79 साल के थे. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement