Advertisement

'सिनेमा में यारी मुश्किल क्योंकि हर 7 दिन में बदलती है वफादारी': शत्रुघ्न सिन्हा

अपकमिंग फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में कैमियो रोल में नजर आएंगे शत्रुघ्न सिन्हा. शत्रुघ्न ने कहा कि धर्मेंद्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में उन्होंने बिना कुछ सोचे ही हां कह दिया.

शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र
पूजा बजाज/IANS
  • दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

एक्टर से राजनेता बने शत्रुघ्न सिन्हा अपकमिंग फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में कैमियो रोल में नजर आएंगे.

'यमला पगला दीवाना फिर से' देओल परिवार की पहले रिलीज हुई फिल्म में 'यमला पगला दीवाना' का सीक्वल है. फिल्म में इस बार भी धर्मेंद्र और उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल नजर आएंगे.

20 साल बाद यमला पगला... में स्क्रीन शेयर करेंगे धर्मेंद्र-शत्रुघ्न, PHOTOS

Advertisement

इस फिल्म में कैमियो को लेकर शत्रुघ्न ने धर्मेंद्र संग अपने याराने की बात भी कही. उन्होंने कहा, ना सिर्फ धर्मेंद्र नहीं, हेमा मालिनी भी उनकी अच्छी दोस्त हैं. उन्होंने कहा कि हेमा और धर्मेंद्र दोनों ही कई सालों से उनके दोस्त रहे हैं. वह बोले, इस इंडस्ट्री में दोस्ती मुश्किल हैं, जहां हर शुक्रवार को वफादारी बदलती है.'

'बिग बी और ऋषि कपूर ने कर दिया कमाल', बोले-शत्रुघ्न सिन्हा

शत्रुघ्न ने अपने पुराने दिनों को याद करते कहा, 'हम तीनों ने दुलाल गुहा की शानदार फिल्म 'दोस्त' में साथ काम किया है, जो 1974 में रिलीज हुई थी. यह मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है. इसके अलावा, विजय आनंद की 'ब्लैकमेल' है, जिसमें धर्मेंद्र और मुझे एक साथ कास्ट किया गया था. यह एक खास फिल्म थी. मुझे लगता है कि मेरी पत्नी पूनम ने भी धर्मेद्र के साथ एक फिल्म में काम किया है.' लेकिन शत्रुघ्न का कहना है कि धर्मेंद्र और हेमा के साथ उनके संबंध पेशेवर दुनिया से बहुत आगे तक हैं.

Advertisement

शत्रुघ्न ने कहा कि धर्मेंद्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में उन्होंने बिना कुछ सोचे ही हां कह दिया. वह बोले, 'इस फिल्म मे छोटी-सी भूमिका निभाने के लिए मैंने कुछ नहीं सोचा. धर्मेंद्र से पहले ही हां कह दिया.'

उन्होंने धर्मेंद्र को 'भगवान की निजी पसंद' बताया. मजाकिया अंदाज में शत्रुघ्न ने कहा, 'उनका दिल सुनहरा है. आप जानते हैं कि हम 'शोले' भी साथ करने वाले थे, लेकिन भगवान और रमेश सिप्पी ने कुछ और ही सोचा था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement