Advertisement

क्या बायस्ड है Bigg Boss 13? सिद्धार्थ शुक्ला को फेवर करने के आरोपों पर बोलीं शेफाली जरीवाला

Bigg Boss 13 शेफाली जरीवाला से पूछा गया कि क्या सिद्धार्थ शुक्ला को फेवर किया जा रहा है? फिजीकल और एग्रेसिव होने पर उनके खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता. क्या शो बायस्ड है? जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा?

Bigg Boss 13 शेफाली जरीवाला Bigg Boss 13 शेफाली जरीवाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

बिग बॉस 13 में शेफाली जरीवाला का सफर खत्म हो गया है. घर से निकलने के बाद शेफाली ने अपनी 3 महीने की जर्नी को खूबसूरत बताया है. मालूम हो, कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ने बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की थी.

क्या बायस्ड है सलमान खान का शो बिग बॉस 13?

बिग बॉस सीजन 13 पर सिद्धार्थ शुक्ला के प्रति बायस्ड होने के काफी आरोप लग रहे हैं. सलमान खान के शो को बायस्ड और स्क्रिप्टेड कहने वालों में एक्स बिग बॉस सेलेब्स भी शामिल हैं. एक इंटरव्यू में रविवार को बेघर हुईं शेफाली जरीवाला से जब पूछा गया कि क्या सिद्धार्थ शुक्ला को फेवर किया जा रहा है? फिजीकल और एग्रेसिव होने पर उनके खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता. क्या शो बायस्ड है?

Advertisement

Bigg Boss 13: अगले एविक्शन में किन कंटेस्टेंट्स को खतरा? शेफाली जरीवाला ने लिए ये 3 नाम

इसके जवाब में शेफाली ने कहा- सिद्धार्थ ने ही सिर्फ धक्का नहीं दिया है. बहुत लोगों ने घर में एक-दूसरे को धक्के मारे हैं. शहनाज गिल और माहिरा शर्मा ने मुझे धक्का मारा था. इस वक्त घर में बहुत स्ट्रॉन्ग लोग हैं. सभी को वॉर्निंग मिली है. सिद्धार्थ को ही नहीं, असीम पर भी एक्शन लिया गया है. मुझे नहीं लगता शो बायस्ड है. सिद्धार्थ को तो बहुत डांट पड़ती है. सलमान खान और बिग बॉस दोनों से.

कौन होंगे बिग बॉस-13 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स? शेफाली जरीवाला ने बताया

असीम संग लड़ाई पर क्या बोलीं शेफाली?

शेफाली ने बताया कि असीम ने गेम में रहने के लिए पहले सिद्धार्थ शुक्ला का इस्तेमाल किया, फिर उनका. असीम में इमोशंस नहीं हैं. वे घर में सिर्फ गेम खेल रहे हैं. शेफाली का कहना है कि हिमांशी खुराना के एविक्ट होते ही असीम ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए थे. असीम को जैसे ही रश्मि देसाई में सपोर्ट मिला असीम ने उनसे दोस्ती खराब कर  ली.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement