Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला के नजरअंदाज करने से परेशान शहनाज गिल, दी भूख हड़ताल पर जाने की धमकी

बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में फैंस देखेंगे कि शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला की इग्नारेंस से परेशान होकर भूख हड़ताल पर जाने की धमकी देंगी.

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला के आते ही शहनाज गिल के साथ उनकी क्यूट बॉन्डिंग एक बार फिर से देखने को मिल रही है. मंगलवार के एपिसोड में सिद्धार्थ और पारस छाबड़ा को शहनाज के साथ मस्ती करते देखा गया था. अपकमिंग एपिसोड में फैंस देखेंगे कि शहनाज सिद्धार्थ के नजरअंदाज करने पर भूख हड़ताल पर जाने की धमकी देंगी.

Advertisement

शहनाज से बात नहीं कर रहे सिद्धार्थ

अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में शहनाज सिद्धार्थ को मनाते हुए दिख रही हैं. शहनाज सिद्धार्थ से पूछ रही हैं कि तू मुझसे बात करेगा या नहीं? जवाब में सिद्धार्थ कहते हैं- नहीं हो गया, सब खत्म हो गया है. तब शहनाज कहती हैं- अपनी तेरे पास सारी फीलिंग्स हैं. मगर अब मेरे को हर्ट हो गया तो वो कोई फीलिंग नहीं है.

भूख हड़ताल पर जाएंगी शहनाज गिल?

वीडियो में सिद्धार्थ सो रहे हैं और शहनाज उनसे बात करने की कोशिश कर रही हैं. कभी पानी की बूंदें छिड़कर रोने का नाटक कर रही हैं तो कभी सिद्धार्थ के लिपस्टिक लगाने की कोशिश कर रही हैं. शहनाज गिल जोर-जोर से रोने का नाटक कर रही हैं. शहनाज कह रही हैं- इसमें कितना एटिट्यूड है, ये खुद को समझता क्या है? सिद्धार्थ के बार बार नजरअंदाज करने की वजह से शहनाज भूख हड़ताल पर जाने की बात भी धमकी देती हैं.

Advertisement

बता दें, शहनाज पहले पारस छाबड़ा से नाराज थीं, क्योंकि उन्होंने कैप्टेंसी की दावेदारी के लिए माहिरा शर्मा का नाम लिया था. इस पर शहनाज काफी हंगामा करती हैं. वहीं पारस-सिद्धार्थ शहनाज को चिढ़ाते हैं. शहनाज पारस को कहती हैं कि वो उनसे प्यार करती हैं. बाद में सिद्धार्थ शहनाज को पारस का नाम लेकर चिढ़ाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement