Advertisement

बिग बॉस में शहनाज गिल का स्वयंवर, शर्टलेस हुए पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला ने किया डांस

बिग बॉस में सीजन 13 की मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल का स्वयंवर होने वाला है. शहनाज का दूल्हा बनने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा उन्हें रिझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

बिग बॉस में इस हफ्ते की शुरुआत मस्ती भरी रही है. लड़ाई-झगड़ों से दूर दर्शकों को शो में एंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है. अब बिग बॉस में सीजन 13 की मोस्ट एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट शहनाज गिल का स्वयंवर होने वाला है. पंजाब की कटरीना कैफ का दूल्हा बनने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा उन्हें रिझाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

मंगलवार के एपिसोड में सबकी चहेती और क्यूट शहनाज गिल का स्वयंवर देखने को मिलेगा. पूरे घर का माहौल खुशियों से गूंज उठा है. इस टास्क में शहनाज के पिता हिंदुस्तानी भाऊ बने हैं. टास्क शुरू होने से पहले शहनाज भाऊ को कहती हैं- देखना आज मजा आएगा. आज सभी से वो करवाऊंगी जो उन्होंने कभी नहीं किया.

शहनाज को इंप्रेस करने के लिए पारस शर्टलेस होते हैं और गौतम गुलाटी का सिग्नेचर स्टेप करते हैं. मालूम हो शहनाज गौतम गुलाटी की फैन हैं. पारस का ये अंदाज देख शहनाज इंप्रेस हो जाती हैं. वो भाऊ से कहती हैं- पिताजी इन्होंने तो वही कर दिया जो मुझे पसंद है. दूसरी तरफ, सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज को रिझाने के लिए उनके साथ डांस और मस्ती करते हैं.

सिद्धार्थ-असीम की फिर से हुई लड़ाई

Advertisement

इस टास्क के दौरान जहां मस्ती चल रही थी वहीं सिद्धार्थ और असीम के बीच फिर से लड़ाई होती है. दरअसल, शहनाज सिद्धार्थ से संतरा मंगाती हैं. लेकिन असीम सिद्धार्थ को संतरा लेने से मना करते हैं. इसपर दोनों की हाथापाई हो जाती है. अब देखना होगा इस बार असीम-सिद्धार्थ के बीच पैचअप होता है या नहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement