Advertisement

शेखर कपूर की पूर्व पत्नी का खुलासा, 'दोस्त के साथ उसके चाचा ने घर में किया यौन उत्पीड़न'

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने शेयर की सेक्सुअल हैरेसमेंट से जुड़ी बचपन की एक कड़वी याद

सुचित्रा कृष्णमूर्ति सुचित्रा कृष्णमूर्ति
हिमानी दीवान
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

जब से इंटरनेट पर #MeToo की शुरुआत हुई है, कई हैरान करने वाली कहानियां सामने आ रही हैं. आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स भी इस हैशटैग के जरिये अपने निजी जीवन से जुड़े अहम खुलासे करते नजर आ रहे हैं.  

इस फेहरिस्त में अब नाम जुड़ा है बीते जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति का. वेबसाइट Spotboye से इस हैशटैग के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके जेहन में यौन उत्पीड़न से जुड़ी एक बेहद कड़वी याद है. ये याद उनकी दोस्त से जुड़ी है. सुचित्रा ने बताया कि उनकी एक दोस्त का उसके ही 40 वर्षीय अंकल ने घर में यौन उत्पीड़न किया था.

Advertisement

सुचित्रा कृष्णामूर्ति ने जताई अजान पर आपत्ति, नेता ने दिया बेतुका बयान

उन्होंने कहा कि सिर्फ इतना ही नहीं नौ साल की उस बच्ची का पांच साल तक लगातार उत्पीड़न किया गया. सुचित्रा ने बताया कि बचपन की ये बुरी यादें 20 साल की उम्र तक उनके साथ एक सदमे की तरह रहीं. उनकी दोस्त उस घटना के बाद से डिप्रेशन में चली गई. उसे साइकेट्रिस्ट की मदद भी लेनी पड़ी.

हालांकि उनकी फ्रेंड के अंकल ने अपनी मौत से पहले परिवार के सदस्यों के सामने इस बात का खुलासा किया था. तब पहली बार उसके परिवार को उस दर्द का अहसास हुआ, हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

शेखर कपूर की बेटी कावेरी का गाना आपके कानों को देगा सुकून

हालांकि अब सुचित्रा की उस दोस्त की शादी हो चुकी है और वह अपनी जिंदगी में खुश हैं.

Advertisement

बता दें कि सुचित्रा कृष्णमूर्ति एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. उन्हें फिल्म कभी हां कभी ना के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वह एक लेखिका, चित्रकार और गायिका भी हैं.  उन्होंने शेखर कपूर से शादी की थी.  फरवरी 2007 में उनका तलाक हो गया था. उनकी एक बेटी भी है. उसका नाम है कावेरी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement