
बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन बॉलीवुड में भले ही पहचान बनाने में असफल रहे लेकिन वे हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अब चर्चा है कि अध्ययन जल्द ही स्पिल्ट्सविला की पूर्व कंटेस्टेंट मायरा मिश्रा संग शादी कर सकते हैं.
स्पॉट्सबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययन जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड मायरा मिश्रा के साथ अपने रिलेशन के दूसरे पड़ाव को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट कर सकते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मायरा के साथ फोटो शेयर कर इस सीक्रेट अनाउंसमेंट का हिंट दिया है.
उन्होंने मायरा के साथ अपने एक सॉन्ग वीडियो की फोटो शेयर कर लिखा,"वो मासूमियत....सोनियो 2.0 ...इस गाने में तुम बेहतरीन परफॉर्मर थी! @मायरा मिश्रा, अगले सेनोरिटा को अनाउंस करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. क्या कहते हैं."
उनके इस पोस्ट का जवाब देते हुए मायरा ने भी लिखा, "बहुत सारा प्यार और थैंक्स, और मैं अगले वाले के लिए बहुत उत्साहित हूं. जल्द अनाउंस करते हैं."
रिपोर्ट की मानें तो पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहा यह कपल जल्द ही शादी कर सकता है. गणेश चतुर्थी पर अध्ययन और मायरा के परिवार वालों ने एक दूसरे को पसंद भी किया है.
गौरतलब है कि मायरा स्पिल्ट्सविला की पूर्व कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. अध्ययन अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी और मायरा की फोटोज शेयर करते रहते हैं. अध्ययन पहले भी एक्ट्रेस कंगना रनौत और डॉ. स्तुति शर्मा के साथ अफेयर को लेकर अटेंशन ग्रैब कर चुके हैं. फिलहाल, दोनों किस अनाउंसमेंट की बात कर रहे हैं, यह तो समय आने पर ही पता चलेगा.