Advertisement

FilmWrap: सलमान के बॉडीगार्ड शेरा पर FIR, गोलमाल अगेन की पहले दिन करोड़ों की कमाई

अगर आपने बॉलीवुड की दिन भर की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां पढ़िए कि आज क्या-क्या हुआ.

सलमान खान संग शेरा, गोलमाल अगेन की टीम सलमान खान संग शेरा, गोलमाल अगेन की टीम
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

अगर आपने बॉलीवुड की दिन भर की खबरें मिस कर दी हैं तो यहां पढ़िए कि आज क्या-क्या हुआ.

सलमान के बॉडीगार्ड शेरा के खि‍लाफ FIR, महिला ने गैंगरेप की धमकी देने का आरोप लगाया

सलमान खान के खि‍लाफ बिग बॉस कंटेस्टेंट जुबैर खान की ओर से FIR दर्ज करवाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि सलमान के बेहद अजीज बॉडीगार्ड शेरा के खि‍लाफ भी एक FIR दर्ज हुई है. मुंबई की एक महिला ने शेरा पर गैंगरेप की धमकी देने का आरोप लगाया है.

Advertisement

Box office: दिवाली पर 'गोलमाल अगेन' का धमाका, पहले ही दिन करोड़ो की कमाई

इस हफ्ते रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर कॉमेडी फिल्म गोलमाल अगेन दर्शकों को ठहाके लगाने के लिए मजबूर करने में कामयाब रही है. क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म पहले ही दिन से दर्शकों का दिल जीत रही है.

करियर बचाने के लिए बनाई थी गोलमाल, आज सबकुछ इसके कारण: रोहित शेट्टी

रोहित शेट्टी ने पहली गोलमाल मैंने अपने सरवाइल के लिए बनाई थी. कॉमेडी फिल्में उस समय अच्छा कर रही थीं. मैंने सोचा कम से कम ये औसत कारोबार तो करेगी ही. जब हम इसे बना रहे थे, तभी मुझे पता था कि फिल्म कहां तक जाएगी और इस तरह मेरा कॅरियर सुरक्षित रह सकता है.'

Mersal: तमिल अस्मिता के बहाने मोदी पर राहुल ने निशाना साधा, मधुर ने कहा- तब कहां थे आप?

Advertisement

साउथ की फिल्म मर्सल को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फिल्म को कमल हासन का सपोर्ट मिलने के बाद अब कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तीखा निशाना साधा.

इस फिल्म की शूटिंग में 14 बार बेहोश हुई थीं आलिया भट्ट

करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के 19 अक्टूबर को 5 साल हो गए. करण ने फिल्म में तीन नए चेहरों आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था. आज ये तीनों स्टार्स इंडस्ट्री में अच्छी जगह बना चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म की शूटिंग के वक्त आलिया 14 बार बेहोश हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement