Advertisement

रात को आने वाले विज्ञापनों का कपिल शर्मा ने उड़ाया मजाक, चंदन ने पूछा- देखते क्यों हो?

Shilpa Shetty Geeta Kapoor and Anurag Basu in Kapil Sharma show कपिल शर्मा शो में इस रविवार को सुपर डांसर चैप्टर 3 के जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु श‍िरकत करेंगे.

कप‍िल शर्मा शो कप‍िल शर्मा शो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

कपिल शर्मा शो में इस रविवार को सुपर डांसर चैप्टर 3 के जज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, गीता कपूर और अनुराग बसु श‍िरकत करेंगे. इस दौरान कपिल शिल्पा की खूबसूरती की जमकर तारीफ करते नजर आएंगे. वे खूबसूरत रेड साड़ी के साथ एक बैल्ट पहनकर पहुंची थीं, जिसमें आगे तेंदुए के आकार का बक्कल लगा हुआ था. इसका कपिल ने मजाक उठाए हुए कहा कि इसका मुंह भी योगा जैसा है, मुंह आगे बाकी सब पीछे.

Advertisement

प्रोमो में दिखाया गया है कि शो के दौरान चंदन प्रभाकर जमकर दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. उन्होंने कपिल से कहा- "मैं अपना नया वेंचर ला रहा हूं, मेरा सोलो शो जिसमें सारे डायलॉग मैंने बोले हैं." कपिल ने कहा "उसे रात को आने वाला कमजोरी का विज्ञापन कहते हैं. जैसे कि पहले मैं थका हुआ रात को आता था... " इसके बाद चंदन कपिल को बोलते हैं "मैं तो विज्ञापन करता हं, लेकिन आप उन्हें रात को देखते क्यों हो?"

इसी तरह के जबर्दस्त जोक के जरिए कपिल शर्मा शो के कलाकार दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. कीकू शारदा और भारती सिंह ने भी शि‍ल्पा के शो सुपर डांसर चैप्टर 3 के शो में श‍िरकत की. कीकू और श‍िल्पा जबर्दस्त डांस करते नजर आए. साथ ही भारती ने अनुराग बसु संग रोमांस कर दर्शकों को एंटरटेन किया.

Advertisement

शनिवार को कपिल शर्मा शो में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने श‍िरकत की थी. वे अपनी फिल्म गुली बॉय को प्रमोट करने पहुंचे थे, जो कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही है. बता दें कि रणवीर कपिल के इस शो के इस सीजन में दूसरी बार शिरकत कर रहे हैं. इससे पहले वे सिंबा के प्रमोशन के लिए सारा अली खान के साथ पहुंचे थे. शो में कपिल के फैन्स फनी बॉय नाम से पोस्टर लेकर पहुंचे थे, जिसमें कपिल की तस्वीर थी.

आलिया ने कहा कि ये फिल्म अगले साल आएगी, इसे जोया अख्तर बना रही हैं. वे अभी इसका पोस्टर लॉन्च कर रही हैं. कपिल ने रणवीर की टांग खींचते हुए कहा कि आपकी फिल्में 300 करोड़ कमा रही हैं हमारी को सिर्फ यही दुकान हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement