Advertisement

कपिल शर्मा शो में श‍िल्पा ने किया खुलासा, कहा- इस वजह से बीबीसी कहकर बुलाते हैं राज

द कपिल शर्मा शो में इस बार एक्ट्रेस श‍िल्पा शेट्टी अपने बारे में कुछ मजेदार बातों का खुलासा करती नजर आएंगी. शो के प्रोमोज पहले ही सामने आ चुके हैं.

The Kapil Sharma Show: श‍िल्पा शेट्टी The Kapil Sharma Show: श‍िल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस श‍िल्पा शेट्टी आने वाली हैं. इस दौरान सेट पर खूब मस्ती मजाक का माहौल बनने वाला है. शो का प्रोमो कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं. शो के ऐसे ही एक वीडियो में श‍िल्पा शेट्टी अपने और पति राज कुंद्रा के बारे में कुछ मजेदार बातों का खुलासा करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

दरअसल, शो में कपिल शर्मा मेहमानों से उनके ही बारे में कुछ सच और कुछ अफवाहों से जुड़े सवाल करते हैं. इन्हीं में से एक था श‍िल्पा का निकनेम. कपिल श‍िल्पा से पूछते हैं कि क्या राज उन्हें 'बीबीसी' कहकर बुलाते हैं. इस पर श‍िल्पा कहती हैं, 'हां, यह सच है. राज मुझे बीबीसी कहकर बुलाते हैं, जिसका मतलब बॉर्न बिफोर कम्प्यूटर्स है. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के मामले में बहुत बुरी हूं.'

पढ़ें- कपिल शर्मा शो पर अर्चना जैसी साड़ी में दिखे कृष्णा अभिषेक, वीडियो वायरल

श‍िल्पा को नहीं पसंद बेटे वियान के स्कूल की यह बात

इस दौरान अर्चना पूरन सिंह ने भी इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर श‍िल्पा की सक्रियता के बारे में सवाल किए. श‍िल्पा ने सोशल मीडिया पर कहा, 'सोशल मीडिया एक बहुत सामान्य-सी चीज है, जिसमें बहुत ज्यादा प्रयास या मेहनत की आवश्यकता नहीं पड़ती है. हालांकि जब मुझे मेल पर अपने बेटे का होमवर्क चेक करना पड़ता है और उसे प्रिंटआउट देना होता है, तो मुझे यह काफी थकाऊ लगता है. मुझे नहीं पता कि नोटबुक और पेन में क्या खराबी है! आजकल हर काम ईमेल और उन पेचीदे पीडीएफ फाइल पर ही होता है.'

Advertisement

पढ़ें- कपिल शर्मा शो पर लौटेंगे नवजोत सिंह सिद्धू? कृष्णा अभिषेक ने दिया जवाब

बता दें इस वीकेंड कपिल शर्मा शो में श‍िल्पा शेट्टी के अलावा आशुतोष राणा और अन्य दिग्गज कलाकार सेट पर नजर आएंगे. इस दौरान कपिल नवजोत सिंह सिद्धू के लुक और कमेंट्ऱी के अंदाज में ऑडियंस का एंटरटेनमेंट करते दिखेंगे. शो के कुछ प्रोमोज पहले ही जारी हो चुके हैं.

वहीं वर्कफ्रंट पर श‍िल्पा जल्द ही हंगामा 2 से कमबैक करने वाली हैं. फिल्म में श‍िल्पा के अलावा परेश रावल, प्रणिता सुभाष और मीजान जाफरी नजर आएंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement