Advertisement

श‍िल्पा शेट्टी के बेटे वियान ने किया शानदार बैकफ्ल‍िप, देखें वीडियो

श‍िल्पा शेट्टी के बेटे वियान कुंद्रा इतनी कम उम्र में अपनी मां को फिटनेस गोल्स दे रहा है. श‍िल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके सात साल के बेटे वियानने शानदार बैकफ्ल‍िप किया है.

श‍िल्पा शेट्टी बेटे वियान कुंद्रा के साथ श‍िल्पा शेट्टी बेटे वियान कुंद्रा के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 18 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस श‍िल्पा शेट्टी के फ‍िटनेस रूटीन से तो सभी वाकिफ हैं. फैंस के अलावा श‍िल्पा के पति राज कुंद्रा भी उन्हें फॉलो करते हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि उनका बेटा वियान कुंद्रा भी इतनी कम उम्र में अपनी मां को फिटनेस गोल्स दे रहा है. श‍िल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके सात साल के बेटे वियान ने शानदार बैकफ्ल‍िप किया है.

Advertisement

इस वीडियो के साथ ही श‍िल्पा ने लिखा- 'बच्चे हमेशा अपने पैरेंट्स की नकल करते हैं. हमें वर्कआउट करते और योग करते देख वियान ने भी बहुत जल्द फिटनेस और सेहत की ओर इंटरेस्ट लेना शुरू कर दिया. बचचों में बहुत ऊर्जा होती है और उस ऊर्जा को सही दिशा देना जरुरी होता है. उसे जिमनास्ट‍िक पसंद है, इसल‍िए मैंने उसका जिमनास्ट‍िक में दाख‍िला करवा दिया. लेकिन बिना प्रैक्ट‍िस के जिमनास्ट‍िक सही नहीं हो सकता है. इसल‍िए हम लोग प्रैक्ट‍िस करते रहे, जिससे वह भी बिजी, एक्ट‍िव और मजबूत रहने लगा. इसल‍िए अगर आपके बच्चे कुछ करना चाहते हैं तो उन्हें उसकी प्रैक्ट‍िस करनी चाहिए. प्रैक्ट‍िस आपको परफेक्ट बनाती है, भूख बढ़ाती है और अच्छी नींद देती है. घर में रहें सुरक्ष‍ित रहें.'

लॉकडाउन में ईद मनाने नहीं बल्कि अपनी मां की वजह से गांव पहुंचे नवाज

Advertisement

लॉकडाउन में अपनी कविता 'आसमान' से कंगना की उड़ान, देखें Video

टाइगर ने कहा- छोटे भाई से ट्रेनिंग लेनी पड़ेगी

वियान के इस वीडियो को देख सेलेब्स भी हैरान हैं. टाइगर श्रॉफ ने कमेंट किया- मुझे लगता है लॉकडाउन के बाद मुझे अपने छोटे भाई से ट्रेनिंग लेनी होगी. वियान की मौसी शमिता ने लिखा- हमारा वियानी सबसे मजबूत. अन‍िल कपूर और संजय कपूर ने भी वियान के इस बैक फ्ल‍िप की तारीफ की है.

श‍िल्पा ने इससे पहले भी एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वियान उनके साथ वर्कआउट प्रैक्ट‍िस करते नजर आए थे. उन्होंने बताया था कि वियान उनके साथ वर्कआउट में शामिल होकर खुश होता है. बता दें 21 मई को वियान राज कुंद्रा अपना 8वां बर्थडे मनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement