Advertisement

'अंगूरी भाबी' बनकर आईं शिल्पा शिंदे, कहा- आपकी बड़ी बहन जैसी

भाबी जी घर पर हैं में जो लोग अंगूरी भाबी के रूप में शिल्पा शिंदे को मिस कर रहे होंगे उनके लिए अच्छी खबर है. महीनों बाद शिल्पा अंगूरी भाबी के गेटअप में नजर आई है.

शिल्पा शिंदे शिल्पा शिंदे
अनुज कुमार शुक्ला
  • ,
  • 12 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

भाबी जी घर पर हैं में जो लोग अंगूरी भाबी के रूप में शिल्पा शिंदे को मिस कर रहे होंगे उनके लिए अच्छी खबर है. महीनों बाद शिल्पा, अंगूरी भाबी के अवतार में नजर आई है. इन्स्टाग्राम पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि शिल्पा शिंदे विवाद की वजह से 'भाबी जी घर पर हैं' से बाहर निकाल दी गई थीं. आज भी शिल्पा की पहचान अंगूरी भाबी के रूप में ही की जाती है. भाबी जी टीवी से सबसे मशहूर कॉमेडी शोज में से एक है.

Advertisement

क्यों भाबी जी बनीं शिल्पा शिंदे ?

शिल्पा के मौजूदा भाबी जी अवतार की एक ख़ास वजह है. दरअसल, लव त्यागी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए वो भाबी जी के गेटअप में सामने आई. लव, बिग बॉस में शिल्पा के साथ ही एक कंटेस्टेंट थे. शिल्पा ने ये सीजन जीता था. बिग बॉस में दोनों की काफी बढ़िया ट्यूनिंग नजर आई थी. वीडियो में शिल्पा कह भी रही हैं कि लव, अंगूरी भाबी को बहुत मिस करते थे. इसलिए उनके जन्मदिन पर वो अपने उस करैक्टर में आ गई हैं.

शिल्पा ने बताया कि हमारे और लव त्यागी के प्रशंसकों ने बताया कि आज लव का जन्मदिन है. इसलिए वो उन्हें विश करने के लिए इस अवतार में आईं. छोटे से वीडियो में शिल्पा ने एक गाना भी गाया.

Advertisement
आजकल क्या कर रही है शिल्पा

बिग बॉस सीजन 11 के बाद शिल्पा आजकल सुनील ग्रोवर के साथ एक कॉमेडी शो 'धन धना धन' कर रही हैं. ये शो आईपीएल को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें शिल्पा के किरदार का नाम गुगली है. सुनील के किरदार का नाम प्रोफ़ेसर एलबीडब्ल्यू है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement