Advertisement

शिवसेना ने कहा- बॉलीवुड की दादागिरी नहीं चलेगी, जिंदा है हमारा टाइगर

मराठी फिल्म 'देवा' का 'टाइगर जिंदा है' के साथ क्लैश होना सलमान खान पर भारी पड़ सकता है. मंगलवार को MNS नेता की धमकी के बाद अब शि‍वसेना भी सामने आ गई है...

फिल्म का पोस्टर फिल्म का पोस्टर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

एमएनएस नेता की बयान के बाद सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के विरोध में शिवसेना भी सामने आ गई है. सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की रिलीज डेट पर मराठी फिल्म 'देवा' भी रिलीज हो रही है. सलमान की फिल्म की वजह से मराठी फिल्म को प्राइम टाइम शोज नहीं मिले हैं.

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक इंटरव्यू में कहा है कि बड़ी मछलियां छोटी मछ‍लियों को खाने की कोशिश कर रही हैं और ये दादागिरि सिर्फ महाराष्ट्र में ही क्यों होती है. जो ऐसा कर रहे हैं उन्हें भूला नहीं चाहिए कि शिवसेना का टाइगर भी अभी जिंदा है.

Advertisement

पद्मावती के बाद 'टाइगर जिंदा है' पर बवाल, MNS ने दी धमकी

बता दें कि मंगलवार को एमएनएस नेता शालिनी ठाकरे ने भी मीडिया से बातचीत में कहा था कि मराठी फिल्मों को प्राइम टाइम शोज मिलने चाहिए. 'देवा' को 'टाइगर जिंदा है' के मुकाबले स्क्रीन स्पेस नहीं दिया जा रहा था. अगर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री मराठी फिल्मों के खर्चे पर स्क्रीन स्पेस लेती है तो हम इसका विरोध करेंगे.

Trailer: शि‍कार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शि‍कारी कोई नहीं

वहीं दूसरी तरफ एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने मुंबई के थिएटर मालिकों को एक धमकी भरा लेटर भेजा है. उसमें उन्होंने कहा है कि अगर मराठी फिल्म 'देवा' को प्राइम टाइम में नहीं दिखाया गया तो वह सलमान खान की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को किसी भी थिएटर में नहीं चलने देंगे.

Advertisement

बता दें कि 22 दिसंबर को सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' और इसी दिन मराठी फिल्म 'देवा' भी रिलीज हो रही है. अब अगर फिल्म का स्पेस शेयर किया गया तो एडवांस बुकिंग करने वाले लोगों और थिएटर मालिकों दोनों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

सलमान से पीछे हुए कई सितारे, डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार देखा गया 'टाइगर' का ट्रेलर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement