Advertisement

सलमान के शो बिग बॉस 14 में हिस्सा ले सकते हैं शिविन नारंग, रखी है ये कंडीशन

एक्टर शिविन नारंग के शो बिग बॉस 14हिस्सा लेने की खबरें हैं. जब शिविन नारंग से इस बारे में बात की गई तो शिविन ने कहा- अगर ये ग्रेट ऑफर हुआ तो मैं शो में हिस्सा ले सकता हूं.

शिविन नारंग शिविन नारंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

बिग बॉस 14 को लेकर बज बनना शुरू हो गया है. शो की क्या थीम होगी, सिर्फ सेलिब्रिटी होंगे या कॉमनर्स भी हिस्सा लेंगे, इस सब को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है. कहा जा रहा है कि शो में इस बार जंगल थीम का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं बीच-बीच में कुछ स्टार्स के शो में हिस्सा लेने को लेकर भी सुर्खियां बनी हुई हैं.

Advertisement

शिविन नारंग शो में लेंगे हिस्सा?

खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे कंटेस्टेंट शिविन नारंग के भी शो में हिस्सा लेने की खबरें हैं. जब शिविन नारंग से इस बारे में बात की गई तो शिविन ने कहा- अगर ये ग्रेट ऑफर हुआ तो मैं शो में हिस्सा ले सकता हूं.

बता दें कि शिविन रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में नजर आ रहे हैं. फिलहाल लॉकडाउन के कारण शो को बंद कर दिया गया है. दरअसल, शो की शूटिंग बुल्गारिया में हुई लेकिन मेकर्स के पास शो का फिनाले एपिसोड शूट नहीं है. इसलिए शो को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है. लॉकडाउन खुलने के बाद शो को दिखाया जाएगा.

एक्स वाइफ सुजैन संग ऋतिक रोशन ने पैरेंट्स को दी एनिवर्सरी की बधाई, Video

अपने शादीशुदा दोस्तों को सिद्धार्थ शुक्ला की खास सलाह, कहा- बीवी से डरो लड़ो मत

Advertisement

वहीं लॉकडाउन के कारण शिविन का शो बेहद 2 को भी बंद कर दिया गया है. शो में जेनिफर विंगेट लीड रोल में थीं. शिविन ने शो के बंद हो जाने पर कहा था- बेहद 2 वैसे भी खत्म ही होने वाला था, हम आख‍िर तक पहुंच गए थे, हम शो के साथ पूरा न्याय करते अगर हमें इसे पूरा करने का मौका मिल जाए. लेकिन इस समय पूरी दुनिया, पूरी इंडस्ट्री कोरोना की मार झेल रही है, ऐसे में चैनल जो भी फैसला लेगा हम उसका स्वागत करेंगे.

बता दें कि बेहद 2 शो बेहद का दूसरा सीजन था. बेहद दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हुआ था. सीरियल की कहानी, उसके किरदार, हर चीज दर्शकों को काफी पसंद आई थी. बेहद 2 में नई कास्ट जेनिफर को छोड़कर, नई स्टोरी दिखाई जा रही थी. हालांकि, बेहद 2 लोगों पर उतना इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाया जितना इसके पहले सीजन ने छोड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement