Advertisement

बिग बॉस 13 का ऑफर ठुकरा कर बेहद 2 में किया काम, क्या शिविन नारंग को है अफसोस?

बेहद 2 खास कमाल नहीं दिखा पाया, वहीं बिग बॉस 13 ने टीआरपी में इतिहास रचा. अब सवाल ये उठता है क्या शिविन नारंग को बिग बॉस 13 को छोड़ बेहद 2 का ऑफर लेने का अफसोस है?

शिविन नारंग शिविन नारंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

टीवी के हैंडसम हंक शिविन नारंग जल्द स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में नजर आने वाले हैं. कई टीवी शोज का हिस्सा रहे शिविन नारंग के बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने की अटकलें थीं. लेकिन उन्होंने आखिरी वक्त में बिग बॉस में आने से इंकार किया और टीवी शो बेहद 2 करने के लिए राजी हुए.

दोनों शोज की सफलता की बात करें तो बेहद 2 खास कमाल नहीं दिखा पाया, वहीं बिग बॉस 13 ने टीआरपी में इतिहास रचा. अब सवाल ये उठता है क्या शिविन नारंग को बिग बॉस 13 को छोड़ बेहद 2 का ऑफर लेने का अफसोस है? टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शिविन ने इस सवाल का जवाब दिया. एक्टर ने कहा- मुझे ऐसा नहीं लगता कि मुझे पछतावा है. बेहद 2 भी हिट रहा है. मैं पछतावे के बारे में नहीं सोचता हूं. बतौर एक्टर मैं कई सारी चीजों को नहीं कर सकता हूं.

Advertisement

राखी सावंत ने शहनाज गिल पर क्यों लगाया कॉपी करने का आरोप? कहा- ये नाइंसाफी है

उन्होंने कहा- मैं एक समय पर एक ही चीज कर सकता हूं. जो करो उसमें आप अच्छे होने चाहिए. अगर मुझे पता है कि मैं किसी चीज में अच्छा हूं और मैं अपना बेस्ट दे रहा हूं, मेरे लिए यही मैटर करता है. बतौर पर्सन मैं हर चीज करना चाहता हूं लेकिन ऐसा होना मुश्किल है. इसलिए जो भी करो उसमें खुश रहो. अब खतरों के खिलाड़ी आने वाला है. जो पिछले साल का सबसे बड़ा शो रहा था. मैं बेहद 2 भी कर रहा हूं और खतरों के खिलाड़ी 10 भी. इन दो शोज से बड़े कौन से शो हैं?

BB ट्रॉफी जीतकर भी हारे सिद्धार्थ, किन गलतियों की वजह से हो रही बदनामी?

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 10 का कैसा एक्सपीरियंस रहा?

शिविन नारंग ने कहा- ये शो करने का अनुभव काफी शानदार रहा. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैंने ये शो किया है. ये अद्भुत जर्नी थी. कुछ अच्छे दोस्त बने. कई बार मुझे खतरों के खिलाड़ी का ऑफर आया था. लेकिन मैंने हर बार ना ही कहा. क्योंकि मुझे डर लगता था. लेकिन इस बार मैंने खुद को इसके लिए तैयार किया. हालांकि मेरे परिवार और दोस्तों ने मुझे ये शो करने से मना किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement