
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म को फैंस और क्रिटिक का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि शाहिद की फिल्म में अदाकारी को हर किसी ने सराहा है. लेकिन फिल्म के कंटेंट पर कई लोगों ने ऑब्जेकशन भी किया है. फिल्म के कंटेंट पर सवाल उठाते हुए शाहिद कपूर की फैन शोभा डे ने भी फिल्म नहीं देखने का फैसला किया है.
शोभा डे ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं कबीर सिंह देखने से इंकार करती हूं. हालांकि मैं शाहिद कपूर की बहुत बड़ी फैन हूं. स्टॉकिंग को किसी भी तरह से न्याय नहीं दिलाया जा सकता है. ये बर्दाशत नहीं किया जा सकता.
शोभा डे की तरह फिल्म की कहानी पर सोशल मीडिया पर भी सवाल उठे हैं. हालांकि ये फिल्म तेलुगू फिल्म का रीमेक है. लेकिन जिस तरह से शाहिद कपूर के निगेटिव किरदार को हीरो की तरह फिल्म में दिखाया गया है, इस पर आब्जेकशन आ रहे हैं. शोभा डे ने भी फिल्म के इसी कंटेंट पर सवाल उठाया है.
बता दें शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह इन दिनों कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. पहले दिन बंपर कमाई के बाद कबीर सिंह ने ओपनिंग वीकेंड में 70.83 करोड़ का कलेक्शन किया है. कबीर सिंह, शाहिद कपूर के करियर की सबसे सफल फिल्मों में शामिल हो गई है. ये शाहिद-कियारा की हाईएस्ट ओपनर के साथ 2019 की सबसे बड़ी नॉन हॉलिडे ओपनर भी बन गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि कबीर सिंह इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्में जैसे भारत, केसरी, टोटल धमाल और गली बॉय से बेहतर ट्रेंड कर रही है. कबीर सिंह हिंदी बेल्ट के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के सिनेमाघरों में भी अच्छी कमाई कर रही है.