Advertisement

प्रत्यूषा की मौत पर हो रही है पब्लिसिटी, राखी ने कहा, 'सीलिंग फैन हों बैन'

प्रत्यूषा बनर्जी मामले में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी सावंत ने दिया अटपटा बयान, कहा, 'आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए 'सीलिंग फैन हों बैन.'

पूजा बजाज
  • ,
  • 05 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

प्रत्यूषा बनर्जी की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री सन्न है. लेकिन हाल ही में प्रत्यूषा की मौत से जुड़े एक एक्ट्रेस के हालिया बयान ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कुछ स्टार्स महज 15 मिनट की पब्लि‍सिटी पाने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं फिर चाहे वो मामला किसी की मौत से ही जुड़ा क्यों ना हो.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, हाल ही में प्रत्यूषा मामले में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके कई एक्टर दोस्त शामिल हुए. इसी दौरान मीडिया ने एक्टर्स से खुदकुशी जैसी घटनाओं को रोकने के समाधान से जुड़ा सवाल पूछा. इस सवाल का जवाब देते हुए वहां मौजूद आइटम गर्ल राखी सावंत ने जो कहा उसे जानकर आपको भी एक पल के लिए ऐसा ही लगेगा कि कैसे कोई इतने संवेदनशील मुद्दे पर इस तरह‍ का बेतुका बयान दे सकता है. राखी सावंत ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से गुजारिश करेंगी कि देश में सीलिंग फैन को बैन कर दिया जाए...ताकि‍ आत्महत्या जैसी घटनाओं से बचा जा सके

आपको बता दें कि प्रत्यूषा ने मुंबई में अंधेरी वेस्ट इलाके में अपने घर पर ही 1 अप्रैल को पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी. अकसर अपने अजीबो-गरीब बयानबाजी के लिए पब्लिसिटी बंटोरने वाली राखी सावंत आप इस मामले पर भी इस तरह पेश आएंगी इसकी उम्मीद ना थी....!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement