Advertisement

विराट कोहली की शादी पर सवाल उठाने वाले BJP नेता को 'पिंक' डायरेक्‍टर का जवाब

क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के इटली में शादी करने का विरोध करने वाले बीजेपी एमएलए पन्नालाल शाक्य को डायरेक्टर शूजित सरकार ने दिया जवाब.

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा विराट कोहली, अनुष्का शर्मा
पूजा बजाज
  • नई दिल्‍ली,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के इटली में शादी करने का विरोध करने वाले बीजेपी एमएलए पन्नालाल शाक्य को डायरेक्टर शूजित सरकार ने जवाब दिया है. विराट अनुष्‍का के बचाव में उतरे डायरेक्‍टर ने कहा, 'अगली बार विराट कोहली अपना बिना देशभक्ति वाला पहला सिक्स पार्क के बाहर मारेंगे. यह उन देशभक्त एमएलए के नाम का होगा.' बाद में इस पोस्ट को डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी रीट्वीट किया.

Advertisement

भाजपा के एक विधायक द्वारा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर सवाल उठाए जाने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नौजवानों को शादी से पहले शादी स्थल और भोजन मेनू के बारे में 'भाजपा से अनुमति' लेनी चाहिए.

एजेंसी के मुताबिक कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'भारत के सभी नौजवान पुरुष और महिलाएं, कृपया शादी किससे करें, शादी स्थल, समारोह आयोजन व भोजन मेनू के बारे में पहले भाजपा से अनुमति लें.'

मध्यप्रदेश के गुना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पन्नालाल शाक्य ने मंगलवार को विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा द्वारा इटली में शादी करने पर विराट कोहली की 'देशभक्ति' पर सवाल उठाया था. शाक्य ने कोहली का नाम लिए बिना कहा था, 'एक बड़े क्रिकेटर ने हाल ही में शादी की है. लेकिन इस बड़े देश में, क्या उन्हें शादी के लिए कोई जगह नहीं मिली. एक खिलाड़ी जिसके लिए भारत की जमीन कोई मायने नहीं रखती, वह देशभक्त नहीं हो सकता.'

Advertisement

बता दें, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 12 दिसंबर को इटली के टस्कनी में बोर्गो फिनोशिएटो रिसॉर्ट में सात फेरे लिए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement