Advertisement

ठाकरे: शूजित सरकार ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रोल को बताया टाइगर जैसा, मिला ऐसा जवाब

Shoojit Sircar on Thackeray फिल्म ठाकरे में नवाजुद्दीन सि‍द्दीकी का पहनावा और हावभाव ठीक बाल ठाकरे की तरह नजर आ रहा है. पीकू और पिंक जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक शूजित सरकार ने उनके रोल की प्रशंसा की है.

ठाकरे में नवाजुद्दीन ठाकरे में नवाजुद्दीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म ठाकरे में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी इस भूमिका को काफी सराहा जा रहा है. नवाज का पहनावा और हावभाव ठीक बाल ठाकरे की तरह नजर आ रहा है. पीकू और पिंक जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक शूजित सरकार ने नवाज को टाइगर की तरह बताया है.

शूजित ने टि्वटर पर नवाज की दमदार अदाकारी की प्रशंसा की थी. उन्होंने लिखा, "फिल्म ठाकरे दिखाती है कि कैसे एक कलाकार पावरफुल लीडर बनता है. फिल्म बोल्ड और पावरफुल है. नवाज टाइगर की तरह गरजते उम्दा कलाकार नजर आए हैं. संजय राउत और आरके पांडे को बधाई."

Advertisement

नवाज ने भी शूजित की प्रशंसा का जवाब देने में देरी नहीं की. उन्होंने लिखा, "इस सराहना के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद." हाल ही में नवाज और अमृता राव दिल्ली फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने रोल के चैलेंज बताए थे. अमृता राव फिल्म में बाल ठाकरे की पत्नी मीना ठाकरे की भूमिका निभा रही हैं. 

नवाज ने ठाकरे जैसा दिखने के लिए काफी मेहनत की थी. उनका स्टाइल, लुक, एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी एकदम बाल ठाकरे की कॉपी लगता है. लेकिन आप जानते हैं नवाज को ठाकरे के लुक में ढलने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. उनका प्रोस्थेटिक मेकअप किया गया, जिसें बॉलीवुड की नामी प्रोस्थेटिक आर्टिस्ट प्रीति शील सिंह ने किया.

नवाजुद्दीन के चेहरे को बाल ठाकरे जैसा दिखाने में प्रीति को डेढ़ घंटे लगते थे. मेकअप प्रोसेस के दौरान छोटी-बड़ी सभी बारीकियों पर ध्यान रखा गया. एक्टर का लुक बदलने के लिए सिलिकॉन, लिक्विड लैटेक्स, स्प्रिट गम का इस्तेमाल किया गया. प्रीति के लिए नवाज का हुलिया बदलना बड़ा चैलेंज था. क्योंकि एक्टर के जवानी से लेकर बुढ़ापे तक के लुक तैयार करने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement