Advertisement

श्रद्धा कपूर-नोरा फतेही के बीच ABCD 3 में होगी जंग, पढें पूरी ड‍िटेल

रेमो ड‍िसूजा की फिल्‍म एबीसीडी 3 इन द‍िनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्‍म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर के साथ डांस क्‍वीन नोरा फतेही नजर आने वाली हैं.

श्रद्धा कपूर-नोरा फतेही श्रद्धा कपूर-नोरा फतेही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

रेमो ड‍िसूजा की फिल्‍म एबीसीडी 3 इन द‍िनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्‍म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर के साथ डांस क्‍वीन नोरा फतेही नजर आने वाली हैं. डांस लवर के लिए ये फिल्‍म किसी ट्रीट से कम नहीं है. लेकिन इस फिल्‍म में फैंस को एक जबरदस्‍त कॉम्‍पटीशन देखने को मिलेगा, जो श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही के बीच में होगा.

Advertisement

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक फिल्‍म में एक शानदार डांस सीक्‍वेंस फिल्‍माया जाने वाला है. इसमें श्रद्धा कपूर और नोरा के बीच डांस की जंग होगी. सीक्‍वेंस में दोनों एक्‍ट्रेस की अलग-अलग टीम होगी, दोनों को एक कॉम्‍पटीशन में ह‍िस्‍सा लेने के दौरान अपने डांस के हुनर को द‍िखाना होगा. ये ह‍िस्‍सा फिल्‍म का सबसे जरूरी पार्ट बाताया जा रहा है.

डांस सीन को लंदन के में शूट किया जाएगा. इस गाने के लिए नोरा और श्रद्धा कपूर को रेमो ड‍िसूजा कोर‍ियाग्राफ करेंगे. शूट‍िंग का शेड्यूल 5 फरवरी के आस-पास का रखा गया है. लंदन में शुरू होने वाला ये शेड्यूल 25 मार्च के करीब खत्‍म होने की प्‍लान‍िंग की जा रही है. श्रद्धा कपूर अपने डांस स्‍क‍िल्‍स पहले भी कई फिल्‍मों में द‍िखा चुकी हैं. लेकिन फिल्‍म के सीक्‍वेंस के लिए एक्‍ट्रेस ने कमर कस ली है.

Advertisement

र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक श्रद्धा इन द‍िनों डांस क्‍लास में जमकर पसीने बहा रही हैं. श्रद्धा का पूरा फोकस पांच डांस फॉर्म सीखने में है, ज‍िसमें एफ्रो, क्रंम्‍प, लॉक‍िंग एंड पॉप‍िंग, ट्यूट‍िंग और एन‍िमेशन और अर्बन. बीते द‍िनों ये चर्चा थी कि फिल्‍म एबीसीडी फिल्‍मों की तीसरी सीरीज है, लेकिन इसे फिल्‍म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने महज अफवाह बताया है. उनका कहना है कि यह फिल्‍म पूरी तरह से एक नया कॉन्‍सेप्‍ट है. फिल्‍म की र‍िलीज कब होगी इसे लेकर अब तक ऑफ‍िश‍ियल घोषणा नहीं की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement