Advertisement

रणबीर से नहीं, अब अर्जुन कपूर की फिल्म से टकराएगी श्रद्धा की 'हसीना'

श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर स्टारर फिल्म 'हसीना- द क्वीन ऑफ मुंबई' अब 'जग्गा जासूस' के साथ नहीं बल्कि इस दूसरे कपूर खानदान की फिल्म से टकराएगी...

हसीना फिल्म का पोस्टर हसीना फिल्म का पोस्टर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

श्रद्धा कपूर और सिद्धांत कपूर स्टारर फिल्म 'हसीना- द क्वीन ऑफ मुंबई' 14 जुलाई को रिलीज होने वाली थी और इसी दिन रणबीर कपूर की 'जग्गा जासूस' भी रिलीज हो रही है. लेकिन अब हसीना की रिलीज डेट बढ़ा दी गई है और अब इसी टक्कर अर्जुन कपूर की फिल्म से होगी.

डीएनए की खबर के अनुसार, 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ जैसे बड़े स्टार हैं इस वजह से मेकर्स फिल्म की रिलीज के लिए ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स चाहते हैं. वहीं 'हसीना- द क्वीन ऑफ मुंबई' की रिलीज डेट बढ़ाकर 28 जुलाई कर दी गई है. अब ये फिल्म अर्जुन कपूर और अनिल कपूर की 'मुबारकां', मधुर भंडारकर की 'इंदू सरकार' और एकता कपूर की 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करेगी.

Advertisement

श्रद्धा के साथ फिल्म करने की चाहत हैं रियलिटी शो जीतने वाले इस नए सेलिब्रटी की...

फिल्म में श्रद्धा का किरदार 17 से 40 साल की उम्र के बीच का रहेगा. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने कहा था कि वह इसके लिए खूब मेहनत कर रही हैं और जितना हो सके, वह इसे वास्तविक बनाने की कोशिश करेंगी. हालांकि उनको इस बात का दुख है कि वह दाऊद की असली बहन हसीना से नहीं मिल सकीं, जिनकी 2014 में ही डेथ हो गई थी.

फरहान अख्तर के पापा की बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं पहुंची श्रद्धा

इस फिल्म का एक दिलचस्प पहलू ये भी है कि 'हसीना-द क्वीन ऑफ मुंबई' में दाऊद के भाई का किरदार श्रद्धा के रियल ब्रदर सिद्धांत निभाएंगे. फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया हैं. इसमें म्यूजिक दे रहे हैं सचिन-जिगर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement