Advertisement

आमिर की फिल्‍म में श्रद्धा कपूर होंगी हीरोइन!

श्रद्धा कपूर ने हाल ही में एक फिल्‍म साइन की है, जिसमें उनके अपोजिट आमिर खान होंगे.

श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

श्रद्धा कपूर जल्‍द ही बड़े पर्दे पर आमिर खान के साथ दिखाई देंगीं. ये दोनों 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तां' में साथ दिखेंगे.

कुछ दिन पहले ही श्रद्धा ने इस फिल्‍म के लिए लुक टेस्‍ट दिया था. इसके बाद से ही चर्चा थी कि फिल्‍म में मुख्‍य नायिका के तौर पर श्रद्धा कपूर को लिया जा सकता है.

आमिर ने बताया 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में ऐसा होगा उनका लुक

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले इस फिल्‍म में आलिया भट्ट को लेने की चर्चा थी. पर बाजी मार ली श्रद्धा कपूर ने.इस फिल्‍म में आमिर खान, श्रद्धा कपूर के अलावा अमिताभ बच्‍चन भी हैं.

फिल्‍म की कहानी 'Confessions of a Thug' नामक नॉवेल पर आधारित है. कहानी में दिखाया जाएगा कि 1830 में किस तरह ठग भारत आने वाले अमीर पर्यटकों को लूटते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement