Advertisement

सुपरस्टार होने के बावजूद बड़े दिल वाले हैं प्रभास, श्रद्धा कपूर ने किया खुलासा

श्रद्धा कपूर जल्द फिल्म साहो से अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके हीरो बाहुबली स्टार प्रभास हैं. हाल ही में हुए साहो के ट्रेलर लॉन्च के दौरान श्रद्धा कपूर ने तेलुगू सुपरस्टार प्रभास की खूब तारीफें की.

श्रद्धा कपूर और प्रभास श्रद्धा कपूर और प्रभास
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

श्रद्धा कपूर जल्द फिल्म साहो से अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके हीरो बाहुबली स्टार प्रभास हैं. हाल ही में हुए साहो के ट्रेलर लॉन्च के दौरान श्रद्धा कपूर ने तेलुगू सुपरस्टार प्रभास की खूब तारीफें की. श्रद्धा ने कहा, 'प्रभास बहुत बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन उनका दिल बहुत साफ है. मैं और मेरी टीम उनपर फिदा हो गए थे. हमें बहुत मजा आया.'

Advertisement

हैदराबाद में अपने शूटिंग एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए श्रद्धा ने कहा, 'मैं इस एक्सपीरियंस को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. असल में फिल्म की पूरी टीम ने मुझे अपने परिवार के हिस्से की तरह अपनाया था. हमने इस फिल्म की शूटिंग दो साल में की है. इन दो सालों में हैदराबाद मेरा दूसरा घर बन गया था. मैं रोज सेट पर जाने का इंतजार करती थी. मुझे मिलने वाले प्यार और उनके लिए मेरे दिल में प्यार के कारण मैं वहां बार-बार जाना चाहती थी. वो सभी मेरे साथ अच्छे थे. मुझे वहां घर जैसा महसूस होता था.'

श्रद्धा की दो फिल्में बैक टू बैक रिलीज होने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म साहो, 30 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत संग उनकी फिल्म छिछोरे 6 सितम्बर को सिनेमाघरों में आएगी. इसे लेकर श्रद्धा काफी खुश हैं. इसपर उन्होंने कहा, 'मेरी दोनों फिल्में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और मुझे इन दोनों का हिस्से बनने पर लकी महसूस हो रहा है.'

Advertisement

इन दो फिल्मों के अलावा श्रद्धा  कपूर, वरुण धवन संग फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है. लगातार तीन फिल्में करने के बाद श्रद्धा ब्रेक लेने के बारे में सोच रही हैं. उनका कहना है कि वो अब थक चुकी हैं और उनके शरीर में दर्द है. बता दें कि साहो श्रद्धा कपूर की पहली बहुभाषी फिल्म है. इसमें प्रभास के अलावा नील नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. साहो, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement