Advertisement

श्रुति हासन ने पिता कमल हासन और बहन अक्षरा संग शेयर कीं थ्रोबैक तस्वीरें

कमल हासन की बेटी श्रुति हासन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उन्होंने पिता कमल हासन और बहन अक्षरा हासन के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं.

अपनी बहन अक्षरा के साथ श्रुति हासन अपनी बहन अक्षरा के साथ श्रुति हासन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

कमल हासन की बेटी श्रुति हासन की देशभर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वे मल्टीटैलेंटेड हैं. एक्टिंग और राइटिंग के अलावा वे गाना भी अच्छा गाती हैं. श्रुति, सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. पोस्ट और तस्वीरें प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बचपन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वे अपने पिता और बहन संग नजर आ रही हैं.

Advertisement

साझा तस्वीरें किसी कॉन्सर्ट के दौरान की लग रही हैं जिसमें पिता कमल हासन और बहन अक्षरा हासन संग श्रुति हासन भी बैठी हैं. तस्वीर में उन्होंने लिखा, बोर्ड हासन फेस, सो बोर्ड, #RUNSINTHEFAMILY #THROWBACKPICTURE''. फोटो में तीनों की सूरत बोर नजर आ रही है जिसका जिक्र भी श्रुति ने कैप्शन में किया है.

इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अकेले बैठी नजर आ रही हैं. ये तस्वीर साल 1991 की है. उस वक्त श्रुति की उम्र महज 6 साल की थी. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 1991 से ही इंसानों को मैंने बोरिंग मान लिया था.

श्रुति हासन ने साउथ सिनेमा में उल्लेखनीय काम किया है. इसके अलावा वे हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि बॉलीवुड में उनका सिक्का ज्यादा नहीं चला. हाल ही में श्रुति ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को जन्मदिन पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की और विश करते हुए लिखा- ''हैपी बर्थडे बन्नी. ये वो तस्वीर है जब हम पहली बार मिले थे. आपको जानना और आपके साथ काम करना हमेशा काफी अच्छा रहा. आप बहुत प्रतिभाशाली, निष्ठावान और टैलेंटेड एक्टर हैं. आपको श्रेष्ठ और उज्ज्वल जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement