Advertisement

बेटी संग अमिताभ का पहला एड, विवाद के बाद कंपनी ने हटाया

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के अनुसार इस एड को लोगों के बीच बैंकिंग प्रणाली में अविश्वास की भावना पैदा करना है. जिसके मद्देनजर इस एड को हटा दिया गया है.

अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा
पुनीत उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा का एक्टिंग डेब्यू विवादों में फंसता दिख रहा है. जानी मानी आभूषण कंपनी कल्याण ज्वेलर्स ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन एवं उनकी बेटी द्वारा अभिनीत करीब डेढ़ मिनट के विज्ञापन को हटा लिया है. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के अनुसार इस एड को लोगों के बीच बैंकिंग प्रणाली में अविश्वास की भावना पैदा करना है. जिसके मद्देनजर इस एड को हटा दिया गया है.

Advertisement

कल्याण ज्वलेर्स के कार्यकारी निदेशक रमेश कल्याणरमन ने यहां एक बयान में कहा- ''हमें खेद है कि भूलवश लोगों की भावना आहत हुई और हमने तत्काल प्रभाव से हर मीडिया से यह विज्ञापन हटा लिया है. हम समझते हैं कि विज्ञापन से हमारे सम्मानित बैंकिंग समुदाय के सदस्यों सहित कुछ लोगों की भावना आहत हुई है. इसे देखते हुए ये कदम उठाया गया है.''

श्वेता बच्चन ने किया एक्टिंग डेब्यू, अमिताभ के साथ आएंगी नजर

हम ये भी बताना चाहते हैं कि एड को क्रिएटिव दृष्टिकोण से फिक्शन के रूप में बनाया गया है और पूरी तरह से बैंकिंग कर्मचारियों को नहीं दर्शाता है. तमाम भारतवासियों समेत मैं बैंकिंग कम्यूनिटी के कीमती सहयोग की सराहना करता हूं.

दादा हरिवंश राय बच्चन के नक्शे कदम पर बिग की बेटी श्वेता

एड की बात करें तो इसमें अमिताभ बच्चन को एक बूढ़े शख्स के रूप में और श्वेता को उनकी बेटी के रूप में दिखाया गया है. ज्वैलेरी ग्रुप से माफी की मांग करते हुए एआईबीओसी ने बोला था कि अगर कंपनी एड को नहीं हटाती है तो इसका विरोध करने के लिए धरना भी किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement