श्वेता नंदा के जन्मदिन पर अमिताभ ने शेयर की पुरानी तस्वीर लिखा ये...

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन और श्वेता नंदा अमिताभ बच्चन और श्वेता नंदा

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उनके बचपन की एक फोटो  इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

अमिताभ बच्चन ने श्वेता के बचपन की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में श्वेता बहुत क्यूट नजर आ रही हैं. इस फोटो पर अमिताभ ने लिखा, 'श्वेता, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. क्या तुम फिर से ऐसी हो सकती हो.'

Advertisement

अमिताभ बच्चन की 'बेटी' को मिला प्रियंका गांधी का रोल

अमिताभ और श्वेता का प्यार किसी से नहीं छि‍पा है. अक्सर इस खूबसूरत रिश्ते की कई तस्वीरें  सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं. श्वेता कई दफा अपने मां-बाप से मिलने मुंबई आती रहती हैं. पिछले फादर्स डे के मौके पर उन्होंने अमिताभ के लिए एक भावुक लेख भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

इसके अलावा अमिताभ ने श्वेता के साथ ट्विटर पर एक और फोटो पोस्ट की थी जिसमें वह जलसा के सामने एकत्रित उनके फैन्स के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ अमिताभ ने श्वेता पर एक भावुक लेख भी लिखा था और बताया था कि वो उनके जीवन में कितना महत्व रखती हैं.

शूटिंग के दौरान अमिताभ की तबीयत खराब, मुंबई से जोधपुर पहुंची डॉक्टरों की टीम

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ अमिताभ के अलावा श्वेता के छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी उनके बर्थडे पर उन्हें विश किया है. उन्होंने श्वेता को विश करते हुए लिखा है- हैपी बर्थडे बड़ी बहन, आपके लिए ये साल बेह‍तरीन साबित हो दी, लव यू.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement