
श्वेता तिवारी-वरुण बडोला की अपकमिंग सीरियल मेरे डैड की दुल्हन अगले हफ्ते शुरू होने वाला है. लेकिन ऑन-एयर होने से पहले ही यह शो कंट्रोवर्सी में फंस गया है. शो के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दर्ज किया गया है.
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाबी फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रीति सप्रू ने सीरियल के प्रोड्यूसर्स टोनी और दीया सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी फिल्म 'तेरी मेरी गल बन गई' पिता-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में बेटी अपने पिता की दूसरी शादी करवाती है.
प्रीति के वकील अभिजीत देसाई ने कहा, 'मेरे क्लाइंट ने 2017 में फिल्म की स्क्रिप्ट IMPPA (इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) और द स्क्रीनराइटर्स के साथ रजिस्टर करवाया है. केस दर्ज करने से पहले जब हमने IMPPA के सामने यह मुद्दा उठाया तो शो के निर्माता किसी भी क्लैरिफिकेशन के लिए नहीं आए. इसलिए हम कोर्ट में कॉपीराइट उल्लंघन के लिए गए. शो के रिलीज से पहले हम कुछ अच्छी खबर की उम्मीद करते हैं.'
दीया सिंह ने कहा, 'हमने 2017 में चैनल को इस शो के बारे में बताया था और हमारे पास सबूत के तौर पर मेल्स हैं. प्रीति के केस दर्ज करने से पहले ही हमने यह योजना बनाई थी और इसे साझा भी किया था. साथ ही यह भी एक गलतफहमी है कि कॉपीराइट का केस रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेबल होता है. हम प्रीति को नहीं जानते'. 'हमारे पास SWA से मिली चिट्ठी है जिसमें यह मेंशन है कि हम जवाब दने जा रहे थे लेकिन इससे पहले प्रीति कोर्ट चली गईं.'
एक्ट्रेस प्रीति सप्रू ने मांगे सबूत-
वहीं प्रीति का कहना है, ' मैंने इस कहानी पर फिल्म बनाने के लिए बहुत पैसे खर्च किए हैं. फिल्म का लगभग 90 फीसदी पार्ट बन चुका है और हम इसे अगले साल रिलीज करने की सोच रहे हैं. मेरे फिल्म के रिलीज से पहले अगर इसी तरह का कोई शो आता है तो लोग मेरी फिल्म को बकवास समझेंगे. और हमने इस कॉन्सेप्ट को एडवांस में ही रजिस्टर कर लिया था. अगर उनके पास कोई सबूत है कि उन्होंने शो का कॉन्सेप्ट 2017 में शेयर किया था तो मैं उसे देखना चाहूंगी.'
बता दें मेरे डैड की दुल्हन पिता-बेटी के रिश्ते पर आधारित है. इसमें श्वेता तिवारी गुनीत सिक्का के रोल में, वरुण बडोला अंबर शर्मा के रोल में और अंजली ततरारी निया शर्मा के रोल में नजर आएंगी. इस शो के जरिए श्वेता लंबे समय बाद टीवी पर कमबैक कर रही हैं.