Advertisement

श्याम रंगीला बोले- मैं पीएम मोदी के सामने उनकी मिमिक्री करना चाहता हूं

श्याम रंगीला ने पीएम की मिमिक्री पर हुए विवाद पर कहा है कि मैं मोदी के सामने उनकी मिमिक्री करना चाहता हूं.

श्याम रंगीला श्याम रंगीला
शुभम गुप्ता/स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

आजकल सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला का वीडियो वायरल हो रहा है. हर कोई रंगीला के इस टैलेंट का फैन बनता जा रहा है. फेसबुक पर उनके वीडियो को एक करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

एक चैनल के कॉमेडी शो में श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री की थी. जिसे चैनल ने दिखाया नहीं. इस पूरे विवाद पर श्याम रंगीला ने आज तक से बात की.

Advertisement

जब रंगीला से चैनल ने कहा- 'मोदी की मिमिक्री नहीं, राहुल की करो'

उनका कहना है कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. मीडिया ने ही ऐसा किया. मैंने कहा मुझे दोनों की मिमिक्री करने के लिए मना किया गया. इस पूरे मसले के कारण मुझे मोदी विरोधी कहा गया. मगर मैं तो मोदी जी का भक्त हूं, राहुल जी का भक्त हूं. मैं कलाकार हूं, मेरा किसी से क्या लेना देना.

दोस्त को मोदी बनकर कॉल किया था

पहली बार मैंने अपने कॉलेज में प्रधानमंत्री की मिमिक्री की थी. वो मेरे दोस्तों को बहुत पसंद आई थी. मैंने एक बार मोदी जी का मास्क लगाकर भी नकल की थी. तब मुझे सभी ने छोटा मोदी कहा था. एक बार मैंने अपने दोस्त को कॉल कर कहा था कि मैं प्रधानमंत्री मोदी बोल रहा हूं. चुनाव के समय नेताओं के कॉल आते ही हैं. मेरा दोस्त भी समझा कि मोदी जी का कॉल आया है. उसने सभी को बोला कि मुझे मोदी जी का कॉल आया था.

Advertisement

पीएम के सामने उनकी मिमिक्री करना चाहता हूं

मैं प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहता हूं. उनके सामने उनकी मिमिक्री करना चाहता हूं. मैं तो खुद उनका बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे आज लोग जानते हैं तो सिर्फ मोदी जी की आवाज के कारण ही लोग जानते हैं. आज अगर मैं पैसे कमा पा रहा हूं तो सिर्फ मोदी जी के कारण. मैं डिजिटल, सोशल मीडिया की ही दुनिया में और काम करूंगा. आगे के लिए और मेहनत कर दुनिया में नाम कमाना चाहता हूं.

कौन है श्याम रंगीला?

श्याम रंगीला राजस्थान के रहने वाले हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें वैसे तो कई कॉमेडी और मिमिक एक्ट हैं. लेकिन मोदी और राहुल की मिमिक्री वाले उनके वीडियो खासे मशहूर हुए. रंगीला के मुताबिक, लॉफ्टर शो जैसे प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करना उनका सपना था. लेकिन अब यही उनके लिए एक बुरे ख्वाब में तब्दील हो गया है. क्योंकि जिस एक्ट के लिए मुझे चुना गया था, वही करने की आजादी मुझे नहीं दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement