Advertisement

नेपोटिज्म पर गली बॉय सिद्धांत चतुर्वेदी ने दिया ऐसा जवाब, अनन्या की बोलती कर दी बंद

अनन्या ने कहा कि उन्हें चंकी पांडे की बेटी होने का गर्व है और उन्होंने अपने पिता को जिंदगी में स्ट्रगल और मेहनत करते देखा है. अनन्या ने कहा कि उनके पिता चंकी पांडे ने किसी धर्मा फिल्म में काम नहीं किया है और ना ही कभी कॉफी विद करण में शिरकत की है.

सिद्धांत चतुर्वेदी-अनन्या पांडे सिद्धांत चतुर्वेदी-अनन्या पांडे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अनन्या पांडे की बोलती बंद कर दी है. फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद के शो न्यूकमर्स राउंड टेबल 2019 में अनन्या पांडे नेपोटिज्म को लेकर सफाई दे रही थीं, जिसके जवाब में सिद्धांत ने कुछ ऐसा कहा कि अनन्या की बोलती ही बंद हो गई.

वीडियो के एक सेगमेंट में होस्ट राजीव ने अनन्या से पूछा कि क्या एक स्टार किड होने की वजह से बॉलीवुड में डेब्यू करना उनके लिए आसान था? इसके जवाब में अनन्या ने कहा कि उन्हें चंकी पांडे की बेटी होने का गर्व है और उन्होंने अपने पिता को जिंदगी में स्ट्रगल और मेहनत करते देखा है. अनन्या ने कहा कि उनके पिता चंकी पांडे ने किसी धर्मा फिल्म में काम नहीं किया है और ना ही कभी कॉफी विद करण में शिरकत की है.

Advertisement

अनन्या ने किए पिता के गुणगान

अनन्या ने कहा, 'जब लोग मुझे नेपोटिस्म की वजह से बुरा बोलते हैं, तो मैं कभी इस बात को अपनाने में नहीं शर्माती कि मैं चंकी पांडे की बेटी हूं. मेरे पिता बहुत मेहनत करते हैं. जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक साल के लिए डिले हो गई थी, मेरे पिता ने मुझे फिल्म के लिए बधाई भी नहीं दी थी. क्योंकि इंडस्ट्री इतनी अस्थिर है. कुछ भी हो सकता है, फिल्में बंद भी हो सकती है. फिल्म सालों बाद भी रिलीज हो सकती है और उन्हें ये पता है.'

अनन्या ने आगे कहा, 'मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस बहुत रहा है, मैंने पापा को बहुत कुछ सहते देखा है और मैं हर चीज को सीरियस नहीं लेती. मैं कभी-कभी कुछ ज्यादा ही करने की कोशिश करती हूं. मुझे डर लगता है कि लोग मुझे कहेंगे कि 'अरे तुम चीजों को हल्के में लेती हो'. इसलिए मैं कई जगहों पर ज्यादा जल्दी पहुंच जाती हूं. मैं खुश हूं कि मेरे पास ये चांस है.'

Advertisement

इसके बाद अनन्या ने कहा, 'मैं हमेशा से एक्टर बनना चाहती थी. मैं कभी भी एक्टिंग करने के मौके को सिर्फ इसलिए नहीं छोडूंगी क्योंकि मेरे पिता भी एक एक्टर हैं. मेरे पिता ने कभी को धर्मा फिल्म नहीं की. वो कभी कॉफी विद करण में नहीं गए. तो ये बात इतनी आसान नहीं है जितनी लोग इसे समझते हैं. लोगों की अपनी जर्नी और अपने स्ट्रगल होते हैं.'

सिद्धांत का करारा जवाब

अनन्या के इस पूरे ज्ञान के बीच में सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, 'सभी लोगों के अपने स्ट्रगल होते हैं. फर्क सिर्फ यही है कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है.'

सिद्धांत की इस बात ने ट्विटर का दिल जीत लिया है. लोग इस इंटरव्यू का वीडियो शेयर कर सिद्धांत चतुर्वेदी की खूब तारीफ कर रहे हैं. अनन्या पांडे की बात का काफी मजाक भी उड़ रहा है.

सिद्धांत पर यूजर का इल्जाम

वहीं एक ट्विटर यूजर ने सिद्धांत पर इल्जाम लगाया कि वे कोई जमीन से उठे इंसान नहीं है. उनके पिता बहुत से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के अकाउंट संभालते हैं और उनका परिवार CAs से भरा हुआ है. इसपर सिद्धांत ने भी जवाब दिया कि उनके नाम पर झूठ फैलाने की जरूरत नहीं है. वे बहुत मेहनत से ऊपर उठे हैं.

Advertisement

बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी को रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय में एमसी शेर का किरदार निभाकर पहचान मिली थी. आज उनके पास बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे बंटी और बबली 2 और डायरेक्टर शकुन बत्रा की अगली फिल्म है. शकुन बत्रा की फिल्म में सिद्धांत के साथ अनन्या पांडे काम कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement