Advertisement

गली बॉय स्टार सिद्धांत को इस एक्ट्रेस से मिला बेस्ट कॉम्प्लिमेंट

गली बॉय के सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि उन्हें बॉलीवुड की स्टार दीपिका पादुकोण से सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट मिला है. जिसे वह कभी भूल नहीं पाएंगे.

सिद्धांत चतुर्वेदी सिद्धांत चतुर्वेदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

सिद्धांत चतुर्वेदी ने गली बॉय में एमसी शेर की भूमिका निभाई है. उनकी एक्टिंग की हर कोई तारीफ कर रहा है. अमिताभ बच्चन ने भी अपने हाथों से लेटर लिखकर उनके काम की प्रशंसा की. सिद्धांत ने बताया कि गली बॉय के लिए उन्हें सबसे बेस्ट कॉम्प्लिमेंट दीपिका पादुकोण ने दी है. सिद्धांत ने एक इंटरव्यू के दौरान हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि जब दीपिका ने मुझे देखा तो कहा कि यह एक बॉय है. यह बहुत ही क्यूट है. सिद्धांत ने आगे बताया कि लोग मुझे लेकर सोचते थे कि मैं उम्र में काफी बड़ा हूं. लेकिन जब उन्होंने मुझे देखा तो उनकी सोच बदल गई. कुछ तो मुझे रियल का रैपर समझ लिया था.

Advertisement

इंटरव्यू के दौरान सिद्धांत से जब पूछा गया कि उनकी लाइफ में कोई एमसी शेर है तो उन्होंने जवाब दिया- मेरी लाइफ में कई सारे एमसी शेर है. मेरे पिता एमसी शेर है. इस लिस्ट में रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर भी शामिल है और जोया अख्तर मेरी शेरनी है. रणवीर सिंह भी मेरे सबसे बड़े एमसी शेर है. फिल्म गली बॉय 100 करोड़ के क्लब शामिल हो चुकी है. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी ने रणवीर सिंह के मेंटर का रोल निभाया है.

एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धांत चतुर्वेदी ने खुलासा किया था कि उन्हें यह गली बॉय कैसे मिली. उन्होंने बताया था- ''मैं ' तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं' गाने पर डांस कर रहा था. इस दौरान जोया ने मुझे पहली बार देखा. इसके बाद दिल धड़कने दो फिल्म का गाना 'गलन गुड़िया' प्ले हुआ तो मैंने उनके (जोया) के साथ खूब डांस किया. इसके तुरंत बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम कौन हो? मैं चाहती हूं कि तुम मेरे इस फिल्म के लिए ऑडिशन दो और मैंने हां कर दिया. इस तरह मुझे यह फिल्म मिली. फिल्म में सिद्धांत ने एमसी शेर का किरदार निभाया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement