Advertisement

न्यूजीलैंड में आए भूकंप में फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा, दी अपने सेफ होने की सूचना

रविवार को न्यूजीलैंड में आए भूकंप में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा फंस गए. उन्हें न्यूजीलैंड टूरिज्म का ब्रांड अंबैसडर बनाया गया है और वो इसी सिलसिले में वहां हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा सिद्धार्थ मल्होत्रा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

सिद्धार्थ मल्होत्रा को न्यूजीलैंड टूरिज्म का ब्रांड अंबैसडर बनाया गया है और इसी सिलसिले में वो फिलहाल न्यूजीलैंड में हैं. रविवार 13 नवंबर को वहां भूकंप आया था.

हालांकि सिद्धार्थ को कोई नुकसान नही पहुंचा है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'सुबह उठने पर पता चला कि यहां भूकंप आया है. हम सब ठीक हैं.' दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मेरी दुआएं न्यूजीलैंड के लोगों से है.'

Advertisement

भूकंप आने के दो घंटे बाद वहां सुनामी भी आ गया. बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, 'क्राइस्टचर्च से 95 किलोमीटर की दूरी पर मध्यरात्रि के बाद भूकंप आया था.' सिद्धार्थ को क्राइस्टचर्च बहुत पसंद है. उन्होंने कहा था, 'यहां आकर मैं यंग फील करता हूं. यहां की जनसंख्या कम है इसलिए भारत के लोगों को यह जगह बहुत पसंद आता है.'

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement