Advertisement

शेरशाह के लिए हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग कर रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा, शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह के लिए करगिल में शूटिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को अपडेट देते रहते हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा सिद्धार्थ मल्होत्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शेरशाह के लिए करगिल में शूटिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को अपडेट देते रहते हैं.

एक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है. देखने में ये साधारण बैटल रोप वर्कआउट लगता है, लेकिन आपको बता दें कि ये साधारण वर्कआउट नहीं है.

Advertisement

ये वीडियो सिद्धार्थ मल्होत्रा की हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग का है. वीडियो के साथ सिद्धार्थ ने लिखा, "अपने बहानों से ज्यादा मजबूत बनो. पहाड़ों पर हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग करते हुए." बता दें कि हाई एल्टीट्यूड ट्रेनिंग नॉर्मल फिटनेस ट्रेनिंग से मुश्किल होती है. इसमें कम ऑक्सीजन वाले इलाकों में वर्कआउट कराया जाता है, जिससे शरीर जल्दी थक जाता है.

शेरशाह फिल्म की बात करें तो इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा डबल रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित होगी. भारतीय सेना के जवान विक्रम बत्रा को परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म का निर्देशन विष्णु वरधान कर रहे हैं और ये फिल्म साल 2020 में रिलीज की जाएगी.

शेरशाह के लिए सिद्धार्थ की ट्रेनिंग के और वीडियो भी इससे पहले सोशल मीडिया पर आ चुके हैं. एक वीडियो में वह रोप क्लाइम्बिंग करते नजर आए थे.

Advertisement

सिद्धार्थ इन दिनों उच्च वायु दाब वाले इलाकों में रहकर अपने किरदार के लिए तैयार हो रहे हैं. सिद्धार्थ इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं. उनके कियारा आडवाणी के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही हैं. हालांकि मीडिया से बातचीत में उन्होंने कियारा से रिलेशनशिप में नहीं होने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement