Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा का रैंप वॉक, स्टेज पर कुत्ता, और फिर...

Sidharth Malhotra ramp walk crashed by dog रोहित बल के ब्लैंडर्स प्राइड फैशन टूर 2018 में हास्यास्पद नजारा देखने को मिला. जिस वक्त एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा रैंप वॉक कर रहे थे, अचानक एक कुत्ता घुस गया.

 स्टेज पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (इंडिया टुडे) स्टेज पर सिद्धार्थ मल्होत्रा (इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

Sidharth Malhotra ramp walk crashed by dog बुधवार को फैशन डिजाइनर रोहित बल के ब्लैंडर्स प्राइड फैशन टूर 2018 में हास्यास्पद नजारा देखने को मिला. जिस वक्त एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा रैंप वॉक कर रहे थे, अचानक एक कुत्ता स्टेज पर घुस आया. डॉगी को वहां देखकर सभी सरप्राइज हो गए. ये फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सितारों से सजी शाम में एक डॉगी की वजह से ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है.

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा की बतौर शो स्टॉपर रैंप पर एंट्री से पहले डॉगी को वहां मौजूद अथॉरिटी के लोगों ने स्टेज से भगा दिया था. लेकिन डॉगी तब भी स्टेज के नीचे की तरफ घूमने लगा. एक और वीडियो सामने आया है जहां स्टेज पर मॉडल्स खड़ी हैं कुत्ता उनके बीच में खड़ा है. वो कभी मॉडल्स को देख रहा है, कभी उनके आगे-पीछे घूम रहा है. ये नजारा अद्भुत है. यकीनन ही ऐसे मौके पर मॉड्लस के लिए हंसी रोकना मुश्किल रहा होगा.

बता दें कि रोहित बल के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और डायना पेंटी शो स्टॉपर बने थे. फैशन शो की थीम ब्लैक एंड रेड थी. सिद्धार्थ ने ब्लैक फ्लेयर्ड कुर्ता पहना. डायना पेंटी ने लॉन्ग स्लिट कट जैकेट को लहंगे के साथ पहना था. वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली रिलीज अय्यारी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस किया था. एक्टर की आने वाली फिल्मों में जबरिया जोड़ी और मरजावां शामिल हैं.

Advertisement

वहीं डायना पेंटी ने पिछले साल 2 फिल्में रिलीज हुई थीं. वे परणाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण और हैप्पी फिर भाग जाएगी में नजर आई थीं. परमाणु ने अच्छा कलेक्शन किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement