
बिग बॉस 13 में पिछले दिनों एलीट क्लब को इंट्रोड्यूस किया गया था. इस क्लब के पहले मेंबर असीम रियाज बने. वीकेंड का वार में फैंस को एलीट क्लब का दूसरा मेंबर मिल गया है. ये कोई और नहीं बल्कि सभी के चहेते सिद्धार्थ शुक्ला हैं.
क्या था एलीट क्लब मेंबरशिप टास्क?
एलीट क्लब मेंबरशिप टास्क के लिए रविवार के एपिसोड में घर में स्ट्रीट डांसर 3D की टीम पहुंची थीं. फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने घरवालों को एक टास्क दिया. जिसके तहत किन्हीं दो सदस्यों को आपसी सहमति से उस 1 कंटेस्टेंट का नाम लेना था जिसकी उनके अनुसार शो में समय समाप्ति हो चुकी है. सिद्धार्थ-शहनाज ने विशाल आदित्य सिंह का, पारस-माहिरा ने शहनाज, रश्मि-विशाल ने शेफाली, शेफाली-आरती ने रश्मि को गेम से बाहर किया.
Bigg Boss 13: फैमिली-फ्रेंड्स की एंट्री से मचेगा धमाल, किसे मिलेगा किसका सपोर्ट?
आखिर में एलीट क्लब मेंबरशिप टास्क के लिए माहिरा शर्मा, आरती सिंह, पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला दावेदार बने. बाद में सलमान खान ने इन चारों दावेदारों को एक टास्क दिया. जिसके लिए सेट पर बैठीं ऑडियंस ने लाइव वोटिंग की. चारों दावेदारों में से सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा 7.6 वोट्स मिले. इसी के साथ असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला दो एलीट क्लब मेंबर्स बन गए हैं.
Bigg Boss 13: वरुण ने की सिद्धार्थ-असीम की तारीफ, मगर सलमान ने दोनों को बताया मेंटल
क्या मॉल टास्क के लिए जाएंगे सिद्धार्थ-असीम!
बिग बॉस फैनक्लब पर खबर है कि एलीट क्लब के मेंबर्स को मॉल टास्क का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. इसका मतलब एलीट क्लब के मेंबर असीम-सिद्धार्थ फिनाले से पहले मॉल में जाकर लोगों से मिल पाएंगे और अपने लिए वोट्स मांग सकेंगे. देखना होगा ये खबर कितनी सही साबित होती है. वैसे सिद्धार्थ-असीम को अभी और भी कंटेस्टेंट्स एलीट क्लब में ज्वॉइन कर सकते हैं.