Advertisement

तो इस वजह से 'छपाक' में लक्ष्मी के रोल के लिए दीपिका पादुकोण को चुना गया

एसिड हमले की सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही फिल्म छपाक में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने इस रोल के लिए दीपिका को चुनने के पीछे वजह बताई है.

लक्ष्मी अग्रवाल और छपाक में दीपिका पादुकोण का लुक (फाइल फोटो) लक्ष्मी अग्रवाल और छपाक में दीपिका पादुकोण का लुक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

एसिड हमले की सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर बन रही फिल्म छपाक में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लक्ष्मी का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म के लिए दीपिका के लुक को लक्ष्मी के जैसे ही बनाने की कोशिश की गई है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एसिड अटैक से पहले लक्ष्मी का चेहरा दीपिका से मिलता जुलता था.

फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने पिंकविला से बातचीत के दौरान इस बारे में बताया कि छपाक के लिए उनके दिमाग में हमेशा से ही दीपिका रही हैं. क्योंकि उन्होंने एसिड अटैक से पहले लक्ष्मी की तस्वीरों को देखा था जिसमें लक्ष्मी कुछ हद तक दीपिका जैसी दिखती हैं. हालांकि हमले के बाद उनके असली चेहरे का कोई अस्त‍ित्व नहीं रह गया. फिल्म में मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन के बाद दीपिका बहुत हद तक लक्ष्मी जैसी लग रही हैं.

Advertisement

मेघना ने लक्ष्मी के रोल के लिए दीपिका को चुनने के पीछे वजह भी बताई है. मेघना ने बताया कि छपाक के लिए दीपिका हमेशा से ही उनकी परफेक्ट च्वॉइस रही हैं. उन्होंने एसिड अटैक से पहले की लक्ष्मी की कुछ तस्वीरें देखी जिसमें उनका लुक दीपिका से कुछ हद तक मिलता जुलता था. लेकिन उस वक्त उन्होंने सोचा कि शायद वे अपनी सोच के कारण ऐसा सोच रहे हैं. उन्हें लगा था कि दीपिका शायद ही इस प्रोजेक्ट को वक्त देंगी.

पद्मावत, तमाशा और बाजीराव मस्तानी के बाद दीपिका लाइट प्रोजेक्ट्स करना चाहती थीं, लेकिन जब उन्होंने छपाक के लिए हां कहा तो मेघना सरप्राइज्ड रह गई थी. मेघना ने कहा कि अपनी त्वचा से निकलकर किसी और की त्वचा में खुद को पूरी तरह डुबो देना, इस तरह की ग्राउंडिंग में आपको बहुत समय लगता है. दीपिका पादुकोण जिन्हें, उनके चेहरे, ब्रांड और अभिनेत्री के रूप में हम सब जानते हैं, उन्होंने ये रोल निभाने के लिए यह सबकुछ बहा दिया है. इसके लिए बहुत धैर्य चाहिए.

Advertisement

बता दें कि फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले खत्म हुई है. मेघना ने फिल्म के सेट से दीपिका और विक्रांत मैसी की कुछ तस्वीरें शेयर की है. फिल्म में दीपिका को सलवार सूट और हाथों में मेहंदी लगे देखा जा सकता है. छपाक अगले साल 10 जनवरी को थिएटर्स पर रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement