Advertisement

सिंबा के रेप सीन पर बोले रणवीर, किसी और से करें सवाल

Ranveer Singh on Simmba Rape scene controversy सुपरहिट फिल्म सिंबाा के निर्देशक रोहित शेट्टी रेप सीन विवाद में सफाई दे चुके हैं. इसके बाद अब रणवीर सिंह ने भी इस मामले में अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है.

रणवीर सिंह रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, लेकिन ये विवादों से अछूती नहीं कर पाई. फिल्म के रेप सीन पर आपत्त‍ि जताई गई. निर्देशक रोहित शेट्टी इस बारे में सफाई दे चुके हैं. इसके बाद अब रणवीर सिंह ने भी इस मामले में अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है.

Advertisement

रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा- "मैं इस तरह की आलोचना से अचंभित नहीं था. रोहित शेट्टी ज्यादा उचित व्यक्त‍ि हैं इन सवालों के जवाब देने के लिए. मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि इस सबको गंभीरता से न लें. सिंबा एक एंटरटेनिंग फिल्म है."  बता दें कि  इस सुपरहिट फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अली खान नजर आई थीं.

 सिंबा की कहानी 2012 के गैंग रेप केस के आसपास घूमती बताई गई थी. जब विवाद बढ़ा तो निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपने बयान में कहा था-''ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. रेप जैसे मुद्दे को पहले भी कई बार दिखाया जा चुका है. चूंकि, ये कॉमर्शियल प्लेटफॉर्म है तो लोग इसे अलग नजरिए से देखते हैं. मगर जब आप फिल्म देखेंगे, जब आप इसकी असलियत समझेंगे, ये काफी आसान हो जाएगा. फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज किया गया है.''

Advertisement

शेट्टी ने अपने बयान में आगे कहा था- ''मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा जबरदस्ती नहीं किया. करियर में मैं इस समय जहां हूं, मुझे अपनी फिल्म को बेचने के लिए ऐसे प्लॉट की जरूरत नहीं है. फिल्म में आपको कुछ जगहों पर ऐसी डिबेट मिलेगी जिसमें पुलिस द्वारा रेपिस्ट को मारने का जिक्र किया गया है. मगर वो मेरा नजरिया है.'' 

बता दें कि सिंबा ने बॉक्स ऑफ‍िस पर काफी अच्छी कमाई की. फिल्म ने 12 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर सिम्बा के 202.82 करोड़ कमाने की जानकारी दी थी. तेलुगू फिल्म टेंपर की ऑफिशियल हिंदी रीमेक सिम्बा को क्रिटिक्स और दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement